जिस शहर ने गैस त्रासदी देखी हो, वहां हवा एक बार फिर ज़हर बन रही है…लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है और आंखों में जहरीले धुएं से इंफेक्शन भी होने लगा है. हम बात कर रहे हैं देश की सबसे साफ राजधानी का तमगा लिए बैठे भोपाल (Bhopal) शहर की. इसी भोपाल में है आदमपुर खंती... जहां कचरे के पहाड़ पर तीन दिन से लगी आग ने न सिर्फ हवा को जहरीला बना दिया है, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. तीन दिन पहले लगी आग अब तक बेकाबू हैं क्योंकि आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. देखिये पूरी खबर...