मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन नाबालिग समेत चार आदिवासी लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को आंजाम दिया गया है. मामले में सात आरोपी हैं. आरोप है कि इन्होंने बारी-बारी से रेप किया है. पीड़िताओं और परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, थाना हट्टा क्षेत्र के एक गांव की चार लड़कियां एक युवक के साथ शादी समारोह से लौट रही थीं. उनका घर शादी वाले गांव से चार किमी दूर गांव में था. उस दौरान रात के 1-2 बजे हुए थे.