Ropeway Accident In Sehore:मां बम्लेश्वरी मंदिर में हादसा, रोपवे की Trolley टूटने से 2 BJP नेता घायल

  • 2:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2025

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में रोपवे (Ropeway Accident) की ट्राली टूटने से एक हादसा हो गया, जिसमें कई BJP नेता घायल हो गए. बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को चोट आई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा रोपवे में सवार होकर माता के दर्शन के लिए गए थे. नीचे आने के दौरान यह हादसा हुआ. नीचे आते समय अचानक रोपवे टूट कर गिर गया, गनीमत यह रही कि रोपवे अंतिम छोर पर आकर टूटा जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. बीजेपी नेताओं को चोट आई है, उन्हें राजनांदगांव के अस्पताल में भेजा गया है और उनका इलाज जारी है.

संबंधित वीडियो