छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) के बॉर्डर पर चल रही सबसे बड़ी मुठभेड़ के बीच एक बड़ी खबर है. इस सबसे बड़े ऑपरेशन से नक्सल संगठन पूरी तरह हिल चुका है. टॉप लीडर्स के घिरने के बाद नक्सली घबरा गए हैं. दहशत में आए नक्सलियों ने सरकार से शांति वार्ता की अपील कर दी है. बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है. इस बीच नक्सलियों ने जारी ऑपरेशन को तत्काल रोकने की अपील है. इसके लिए नक्सलियों के नक्सलियों की उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी किया है. बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर जारी बड़ा सैन्य अभियान को तुरंत रोकने को कहा है.