Barwani News : जरूरतमंदों के लिए अन्नदाता, Ajit Jain की प्रेरक कहानी

  • 4:08
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2024

अजित जैन (Ajit Jain) , जिन्हें लोग "फूड मन" ("Food Man") के नाम से जानते हैं, रोजाना दो सौ गरीबों को निशुल्क खाना देते हैं. यह नेक काम उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान शुरू किया और तब से जारी है. अजित अस्पतालों और बस स्टेशनों पर जरूरतमंदों को भोजन परोसते हैं और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को उनके परिवारों से मिलवाते हैं.

संबंधित वीडियो