Barwani में ENT specialist ने सिले मरीज के दांत, मचा बवाल | MP News | Viral Videos | Latest News

  • 4:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2025

Barwani News: बड़वानी में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है.. जिला अस्पताल के ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनुपम बत्रा पर मरीज के दांत सिलने का आरोप लगा है.. धार जिले के लिंगवा निवासी शोभाराम के चेहरे पर चोट आई थी.. जिले इलाज के लिए वो जिला अस्पताल में भर्ती हुए.. आरोप है कि डॉक्टर बत्रा ने पहले तो उन्हें निजी अस्पताल में इलाज की सलाह दी.. और फिर प्राइवेट अस्पताल में उनसे 20 हजार रुपये लेकर चेहरे की चोट की जगह दांत सिल दिए.. वहीं इससे नाराज आदिवासी संगठनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित वीडियो