DSP Tomesh Verma: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर है. यहां सुकमा के डीएसपी तोमेश वर्मा पर हमला हुआ है. हमलावर सुकमा से पीछा करते हुए दंतेवाड़ा आया था. मौका देखकर चाकू से गले पर वार कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. फिलहाल पुलिस अफसर को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.