बलरामपुर (Balrampur) में लकड़ी तस्करों की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद तस्कर मौके से फरार हो गए. यह घटना रामानुजगंज से अवैध लकड़ी लेकर आ रहे तस्करों की थी, जो मंडी बैरियर के पास हुई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर कार से 30 साल पुरानी लकड़ी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये आंकी गई है. घटना रात तीन बजे की है. पुलिस ने बताया कि तस्करों की पहचान की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.