'इंदौर में जो हाल राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का हुआ था, उससे भी बुरा हाल कर दूंगी तुम्हारा...', यह धमकी एक पत्नी ने अपने पति को दी. पत्नी अपने पति को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रही थी. पति हिंदू है और पत्नी ईसाई है. पत्नी के दबाव से परेशान होकर पति ने कैची से हमला कर खुद की जान लेने की कोशिश की. घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले का है.