रेत के अवैध खनन और परिवहन का गढ़ मानी जाने वाली कुबरी खदान से स्टॉक कहां-कहां पहुंच रहा है, जब इसकी पड़ताल हुई तो कई चेहरे बेनकाब हो गए. रेत के अवैध भण्डारण (Illegal Storage) और खनन में ग्राम पंचायत झिन्ना के सरपंच का भी नाम सुर्खियों में है. पिछले 48 घंटे से रेत के अवैध स्टॉकों की जांच के दौरान एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. माफियाओं ने जल संसाधन विभाग की जमीन को यार्ड बना रखा था और मर्यादपुर चौकी से महज 10 मीटर की दूरी पर भारी मात्रा में रेत का अवैध स्टॉक भी किया गया था.