डिंडोरी जिले में सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग द्वारा शिक्षकों के तबादले में मनमानी का आरोप लगाया गया है. शिक्षकों का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से तबादले किए गए हैं. कई शिक्षक ऐसे हैं जो दिव्यांग हैं या कुछ महीने बाद रिटायर होने वाले हैं. कुछ शिक्षिकाएँ विधवा हैं और उनके परिवार का पालन-पोषण उन पर निर्भर है. इन शिक्षकों की काउंसलिंग किए बिना ही उन्हें ट्रांसफर कर दिया गया है.