मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शनिवार रात एक बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 10 मिनट के अंदर पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। बूस ड्राइवर, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते सभी यात्रियों की जान बच गई। हालांकि, बस और उसके अंदर रखा सामान पूरी तरह से जल गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां लग गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना खुले इलाके में हुई। इस वजह से आग बस के अलावा किसी दूसरी जगह पर नहीं फैली। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे का शिकार हुई बस पिछोर से इंदौर जा रही थी। हालांकि, बमनावर गांव के पास वह हादसे का शिकार हो गई.