दंतेवाड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर! अरनपुर IED ब्लास्ट केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के कुल 12 ठिकानों पर NIA की टीमों ने छापेमारी की, जिसमें आपत्तिजनक सामान और नकदी बरामद की गई है. 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट में नौ जवान शहीद हो गए थे. इस घटना की जांच NIA कर रही है, जिसमें अब तक 27 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है. NIA के अनुसार, जिन घरों में छापेमारी की गई, वहां के सभी लोग सीधे माओवादी कैडरों से जुड़े हुए हैं.