Anti Naxalite Operation: केंद्र सरकार ने अगले वर्ष मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान किया है. इसलिए सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पिछले एक वर्ष में नक्सलियों के कई बड़े नेता ढेर हो चुके हैं, जिसका खौफ अब नक्सलियों में देखा जा रहा है. इसी खौफ के चलते उन्होंने एक बार फिर से केंद्र सरकार से शांति वार्ता की पहल की है. नक्सली नेता ने सोमवार को पर्चा जारी किया है. माओवादी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने पर्चा जारी कर ऐलान किया है कि माओवादियों ने हथियारबंद संघर्ष को अस्थाई तौर पर विराम देने की घोषणा की. उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार एक समिति गठित करे, ताकि वो वार्ता कर सकें. प्रवक्ता अभय ने एक ईमेल आईडी जारी कर सरकार से उस पर अपना विचार भेजने की बात भी कही है. साथ ही सरकार से एक महीने का सीजफायर करने का निवेदन भी किया है, जिससे वे अपने सभी नेतृत्व करने वाले साथियों से इस विषय पर चर्चा कर सकें.