Ake Medicines In Raipur: धड़ल्ले से बिक रही थी नकली आई ड्रॉप, कैसे हुआ भंडाफोड़?

  • 4:25
  • प्रकाशित: फ़रवरी 29, 2024
Ake Medicines In Raipur: राजधानी रायपुर में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आंखों के इंफेक्‍शन की नकली दवा (Fake Eye Drop) बनाने और बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. मेडिकल स्टोर्स (Medical Stores) से नकली आई ड्राप (Fake Eye Drop) की बेची जा रही थी. इस जानकारी मिलने पर टीम ने दबिश देकर मेडिकल स्‍टोर से नकली आई ड्राप को जब्‍त किया है.

संबंधित वीडियो