Bhind में युवक की निर्मम हत्या के बाद शव को रोड पर रखकर बवाल

  • 6:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

MP Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना अटेर थाने के खिपौना गांव की है. परिजनों ने हत्या का आरोप लड़की के परिजनों पर लगाया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया. उधर, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन ने जिला अस्पताल के सामने जाम लगाने के बाद शव ले जाकर इटावा रोड NH 719 पर लगा दिया है. दरअसल अटेर थाना क्षेत्र के खड़ीत गांव के रहने वाले 23 साल का अमित कटारे का खिपौना गांव की रहने वाली एक लड़की से आफेयर चल रहा था.

संबंधित वीडियो