Chhindwara Children Death Case: राजस्थान में एक मौत हुई तो दवा को प्रतिबंधित कर दिया गया....लेकिन मध्य प्रदेश में 9 मौत के बाद भी सरकार हरकत में नहीं आई...डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न बेचने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी इसे नुकसान दायक बताते हैं...लेकिन छिंदवाड़ा में 7 बच्चों की मौत के बाद भी सरकार को नहीं लगता कि इस कफ सिरप पर प्रतिबंध जरूरी है... ग्राहकों का कहना है कि ये दवा आसानी से मिल जाती है...बच्चों को खांसी होने पर भी दी जाती है...लेकिन अगर इसमें खतरनाक केमिकल है तो सरकार को इस दिशा में जांच बैठाकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है...देखिए शिवपुरी से अतुल गौड़ की ये खास रिपोर्ट.... #chhindwara #ChhindwaraNews #madhyapradesh #KidneyFailure #CoughSyrup #HealthAlert #MedicalNegligence #ChildDeath #breakingnews #mpnews #ndtvmpcg #mpcghindinews