Cough Syrup Case: अब तक 9 बच्चों की मौत, CM Mohan ने पूरे बैच पर लगाई रोक, जानें मामला | MP News

  • 27:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2025

Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत के मामलों में एक और घटना जुड़ गई है. 2 बच्चों की मौत होने से कुल 9 बच्चों की मौत हो गई है. सभी मौत किडनी इन्फेक्शन के कारण हुई है. परासिया एसडीएम शुभम यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा में अब तक 9 की मौत हो चुकी है. वहीं सरकार ने इस कफ सिरप के पूरे बैच पर रोक लगा दी है. दिल्ली में सीडीएससीओ, पुणे में वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट और मप्र सरकार ने 9 सैंपल की जांच पूरी की, किसी सैंपल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) भी मामले की जांच कर रही है. सभी मौतें छिंदवाड़ा के परासिया ब्लॉक में हुई हैं. फिलहाल 1420 बच्चों की लिस्ट है, जो सर्दी, बुखार और जुकाम से प्रभावित रहे हैं. #chhindwara #ChhindwaraNews #madhyapradesh #KidneyFailure #CoughSyrup #breakingnews #MedicalNegligencebre #ChildDeath #breakingnews #mpnews #cmmohanyadav #mpcghindinews

संबंधित वीडियो