Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. गंगालूर एरिया कमेटी के अहम सदस्य और 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली आयतु पोड़ियाम को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मौके से गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. बरामद सामानों में 01 BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर), एक सिंगल शाट हथियार, वाकी-टाकी सेट, और खतरनाक टिफिन बम शामिल हैं. इसके अलावा, बड़ी संख्या में माओवादी वर्दी और अन्य दैनिक उपयोग का सामान भी जब्त किया गया है. BGL जैसे आधुनिक हथियार की बरामदगी से यह साफ होता है कि मारा गया नक्सली किसी बड़े और खतरनाक दस्ते का हिस्सा था.