MP Latest News: दुर्गा विसर्जन के दौरान मध्य प्रदेश में कई हादसे हुए..इसके अलावा रफ्तार का कहर भी देखने को मिल रहा है...सवाल ये है कि ऐसे हादसों से कैसे बचें और कैसे सबक लें ताकि हादसों को रोका जा सके...दशहरा के मौके पर कल मध्य प्रदेश में कई जगहों पर रफ्तार का कहर देखने को मिली..तीन तस्वीरें आपके टीवी स्क्रीन पर है पहली तस्वीर खंडवा की है..जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिर गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जब कि तीन की हालत गंभीर हैं,,वही दूसरी तस्वीर उज्जैन की है जहां विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदीं में गिर गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं वही तीसरी तस्वीर ग्वालियर की है जहां एक बेकाबू कार ट्रक में घुस गई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए... #Khandwa #TractorAccident #MadhyaPradesh #Tragedy #Drowning #ChildrenDied #indore #LakeAccident #MPNews #Heartbreaking #BreakingNews #cmmohanyadav #roadaccdient