भिंड (Bhind) में एक बार फिर खाद को लेकर प्रशासन के दावों की पोल खुली है. खाद के लिए परेशान किसान (Farmer). रात से ही खाद वितरण केंद्र के बाहर डटे हुए हैं. खाद के लिए किसान ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. पुरानी गल्लामंडी मार्केट में किसानों की लंबी कतार लगी हुई है. किसानों के मुताबिक खाद के नाम पर उन्हें सिर्फ दो बोरियां ही दी जा रही हैं. जबकि जरूरत इससे कहीं ज्यादा है.