Abujhmar Naxal Encounter: नक्सलियों का लीडर Raju Dada ऐसे मारा गया

  • 4:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

Abujhmar Naxal Encounter: नारायणपुर के अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. पहला नक्सली सीपीआई केंद्रीय समिति का सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और दूसरा कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी था. दोनों नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इस पर सीएम और केंद्रीय गृह मंत्री का भी बयान आया है. #naxalencounter #chhattisgarhnews #breakingnews #hidma #naxalism #naxal #naxalencounter

संबंधित वीडियो