बस्तर संभाग के सुकमा जिले के धनी कोड़ता गांव में अज्ञात बीमारी से लोगों की जान जा रही है. गांव वालों के मुताबिक महीने भर में 13 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. हालांकि सरकारी अमला 8 मौत की पुष्टि कर रहा है. गांव में एक के बाद एक की मौत होने से ग्रामीणों में दहशत है. इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया है. लोगों का ब्लड टेस्ट किया जा रहा है.