Reduce Electricity Bill at Home: गर्मी के मौसम में अक्सर बिजली बिल बढ़ जाता है, जिसकी वजह कुछ जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल तथा उनके रख रखाव में कमी होती है. जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे AC, कूलर (Cooler), पंखों (Fans) का इस्तेमाल बढ़ जाता है. ऐसे में आपका बिजली का बिल (Electricity Bill) ना बढ़े, इसके लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ आसान व कारगर तरीके सुझाये हैं. आइए जानते हैं एमपीईबी (MPEB) ने क्या कुछ टिप्स दी है.
AC चलाने वालों के लिए है यह टिप्स
एसी इस्तेमाल करने वालों के लिए टिप्स यह है कि वह अपने AC के टेम्प्रेचर को 27 डिग्री पर सेट करें. इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर एसी के कंप्रेशर (AC Compressor) को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. AC ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है. बेहतर होगा कि AC के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं. AC के एयर फिल्टर (AC Air Filter) को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें. फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको AC ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है. AC वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे AC चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें. यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें.
कूलर चलाने वाले क्या करें?
इसी तरह कूलर इस्तेमाल करने के लिए भी कुछ जरूरी टिप्स हैं. कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो. कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें. कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग के साथ ही कंडेंसर की जांच जरूर करायें. पुराने रेगूलेटर की जगह इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवाएं, इससे बिजली कम खर्च होती है.
पंखा चलाते हैं तो आपके लिए ये टिप्स हैं
इसी तरह पंखे इस्तेमाल करने के दौरान जरूरी है कि घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें. खराब कंडेंसर, बाॅल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें, वहीं पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें : चलें बूथ की ओर: दो चरणों के वोटिंग % से टेंशन, तीसरे व चौथे चरण के लिए MP में 38000 बूथ पर चलेगा अभियान
यह भी पढ़ें : Labour Day 2024: मैं मजदूर हूँ मुझे देवों की बस्ती से क्या? जानिए क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस
यह भी पढ़ें : AAA रेटिंग वाला भारत का पहला निजी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर बना अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड