विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

नशीले इंजेक्शन की गिरफ्त में युवा : लत के कारण एड्स जैसी बीमारी से दोस्ती कर रही युवा पीढ़ी

इस मुद्दे पर एडिशनल एसपी ने बताया कि जिले में युवाओं में नशे की लत को दूर करने के लिए कई जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. 

नशीले इंजेक्शन की गिरफ्त में युवा : लत के कारण एड्स जैसी बीमारी से दोस्ती कर रही युवा पीढ़ी

सूरजपुर में नशीली इंजेक्शन की लत से कई युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. इस लत से भयंकर बीमारियां हो रही हैं. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा इससे दोस्ती कर एड्स जैसी गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं. सूरजपुर जिले में आए दिन नशीली इंजेक्शन की अवैध तरीके से बिक्री हो रही है. इसके कारण कई युवा अपनी जिंदगी को तबाह कर रहे हैं.

देखा जाए तो इन दिनों ग्रामीण अंचलों से लेकर नगरीय इलाकों में भी ये नशेड़ी सक्रिय हैं. ऐसे में एक ही नशीली इंजेक्शन से पांच छह युवाओं का समूह इंजेक्शन इंजेक्ट कर नशा करते है. अगर एक शख्स एड्स की चपेट में आया तो पूरा का पूरा गांव एड्स के चपेट में आ जाएगा. हालत ये हो गई है कि हर जगह इसे अवैध रूप से बेचा जा रहा है. इसका इस्तेमाल भी युवा भरपूर कर रहे हैं.

ऐसे युवाओं को लत से बचाने के लिए कोई कोशिश नहीं की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के पास कोई सही आंकड़ें नहीं हैं. करीब जिले में 60 युवा एड्स की चपेट में हैं. ये एक अनुमान है, आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है. ऐसे युवाओं को रोकने के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है.

इस मुद्दे पर एडिशनल एसपी ने बताया कि जिले में युवाओं में नशे की लत को दूर करने के लिए कई जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. 

बहरहाल एड्स जैसी बीमारी नशेड़ी युवाओं को चपेट में ले रही है, लेकीन ग्रामीण इलाकों में ऐसे नशेड़ी युवाओं तक पहुंचने के लिए प्रशासन और शासन को युद्ध स्तर की जागरूकता कार्यक्रम की जरूरत है. ऐसे में खुद प्रशासन कब तक जागरूक होता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close