
सूरजपुर: सूरजपुर के प्रेमनगर स्थित प्राचीन महेशगढ देवी धाम के मंदिर में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्रेमनगर के महेषगढ पहाड़ पर स्थित महेश्वरी देवी धाम में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई. जानकारी के मुताबिक फुलकोना गांव निवासी 22 वर्षीय धरमसाय बीते शनिवार से ही अपने घर से महेशगढ़ पहाड़ स्थित देवी मंदिर के लिए निकला हुआ था.
गांव के श्रद्धालुओ ने मंदिर में फांसी के फंदे से लटका शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
महेशगढ़ पहाड़ स्थित देवी धाम के पुजारी का कहना है कि मृतक धरम आसपास के देवी मंदिरो समेत कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया करता था. वह माता का परम भक्त था. महेषगढ़ पहाड़ में कई सौ फीट ऊंचाई पर माता का मंदिर होने के कारण रोजाना श्रद्धालु नहीं जाते हैं. ऐसे में सोमवार को स्थानीय श्रद्धालु ने शव देखकर पूजारी को सूचना दी.
जिले के एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.