Indian Premier League 2024: दुनिया में सबसे बड़ा रोग... मेरे बारे मे क्या कहेंगे लोग... ओए गुरु ठोको ताली…! ये सुनकर आपने जिस चेहरे के बारे में सोचा हम उसी के बारे में बात कर रहे हैं. जी हां! हम अपनी कमेंट्री से हंसाने वाले मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की बात कर रहे हैं. क्रिकेट जगत में कमेंट्री बॉक्स की जानी-मानी आवाज़ नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कमेंट्री के मैदान पर उतर रहे हैं. लगभग 6 साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर सिद्धू क्रिकेट कमेंट्री करते नज़र आने वाले हैं, इस बात की जानकारी खुद आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के ब्रॉडकास्टर ने दी है. सिद्धू ने 2018 में आखिरी बार कमेंट्री की थी. राजनीति में सक्रिय होने के बाद वे कमेंट्री की दुनिया से दूर हो गए थे. लेकिन अब उन्होंने राजनीति से किनारा कर लिया है. सिद्धू कमेंट्री के दौरान बीच-बीच में अपनी शायरियों और अतरंगी उदाहरणों के लिए खूब पसंद किए जाते थे. ऐसे में एक बार फिर उनकी शेर ओ शायरी देखने व सुनने को मिल सकती है. आइए नज़र डालते हैं सिद्धू की कुछ शानदार शायरियों के बारे में...
पहले देखिए ब्रॉडकास्टर ने कैसे सिद्धू का वेलकम किया?
A wise man once said, "Hope is the biggest ‘tope'"
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 19, 2024
And this wise man, the great @sherryontopp himself, has joined our Incredible StarCast! 👏
Don't miss his incredible commentary (and gajab one-liners) in #IPLOnStar - STARTS MAR 22, 6:30 PM onwards, LIVE on Star Sports Network! pic.twitter.com/BjmFq9OKQ4
स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि सिद्धू कमेंटेटर के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने लिखा "सरदार ऑफ़ कमेंट्री बॉक्स इज बैक", इसके साथ ही पोस्ट के ज़रिए ही बताया गया है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के पहले मैच से ही सिद्धू कमेंट्री शुरू करेंगे.
Lights, camera, cricket! 🎬#IPL champions and players boasting 40 trophies 🏆
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 17, 2024
1️⃣8️⃣ World Cup winners, 12 International captains, and a host of experts 🌍
1️⃣2️⃣ IPL team coaches 😍#SteveSmith and #StuartBroad are set to debut alongside the veterans 🎤
Indian cricket legends… pic.twitter.com/mOAi0LLPJw
CSK Vs RCB की पहले मैच में है टक्कर
इस सीजन में पहले आईपीएल मैच (IPL 1st Match 2024) में जहां एक ओर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम होगी वहीं दूसरी ओर से आरसीबी (RCB) के विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.
अब देखिए उनकी कुछ शायरियां
1. दुनिया मे सबसे बड़ा रोग मेरे बारे मे क्या कहेंगे लोग... ओए गुरु ठोको ताली…!
2. या खून पसीना करके दिखा,
या तान के चादर सोता जा,
ये नाव तो चलती जाएगी,
तू हँसता जा, या रोता जा.
3. हर दिन के बाद यहाँ रात होती है,
हार जीत मेरे दोस्त साथ-साथ होती है,
कोई कितना भी बना ले हवा में महल,
मिलता वही है गुरु... जो औकात होती है.
चंपा के 10 फूल चमेली की एक कली, मूर्ख की सारी रात चतुर की एक घड़ी |
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 20, 2018
कांग्रेस ने एमपी - छत्तीसगढ़ - राजस्थान में किसानों का कर्जा किया माफ |@RahulGandhi @INCIndia @IYC #Gujarat pic.twitter.com/ElXRQDACXW
4. चम्पा के दस फूल चमेली की एक कली,
मूर्ख की सारी रात चतुर की एक घड़ी.
5. खुदी से खुद का अंदाज़ा नहीं होता,
बाहर आने से पहले फूल भी ताज़ा नहीं होता,
कोशिशें करते रहो तो जान जाओगे,
मुकद्दर का हमेशा बंद दरवाजा नहीं होता.
ये हैं सिद्धू की कुछ मज़ेदार कमेंट्री
1. कैच छूटने पर -
"गेंद उनके हाथ से ऐसे फिसली जैसे गर्म परांठे से मक्खन निकला हो."
2. एक बल्लेबाज के जोरदार छक्का मारने पर -
"वह गेंद इतनी ऊपर चली गई कि एक एयर होस्टेस उसके साथ गिर सकती थी!"
3. शानदार गेंदबाजी पर -
"उन्होंने गेंद को केले की तरह घुमाया."
4. इंजमाम उल हक पर -
"वह तुम्हें रन लेते समय नदी के बीच में फेंक देगा।"
5. क्रिकेट आंकड़ों पर -
"आंकड़े मिनी स्कर्ट की तरह हैं, वे जितना छिपाते हैं उससे कहीं अधिक प्रकट करते हैं।"
लोकसभा चुनाव से सिद्धू ने बनाई दूरी
नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता हैं, लेकिन राजनीति में उनका पिछले कुछ समय सही नहीं गुज़रा है, इसी वजह से उन्होंने लोकसभा चुनाव से दूरी बनाते हुए कमेंट्री बॉक्स में वापसी का इरादा बना लिया है.
कपिल शर्मा शो में भी आए थे नज़र
कमेंट्री से दूर होने के बाद सिद्धू कपिल शर्मा शो(Kapil Sharma Show) में नज़र आए थे, हालांकि एक विवाद के चलते सिद्धू को वहां से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने सिद्धू की जगह ले ली थी.
यह भी पढ़ें : T20-ODI में लागू होगा स्टॉप क्लॉक रूल, कैसे काम करता है यह नियम और क्या होंगे इसके फायदे? जानें...