(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत या साउथ अफ्रीका कौन हटाएगा अपना चोकर्स का दाग? इंडिया को 1 दशक तो अफ्रीकी को 32 साल से है वर्ल्ड कप का इंतजार



(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सदी के सबसे बड़े चोकर्स साउथ अफ्रीका और दशक के सबसे बड़े चोकर्स भारत आमने सामने आएंगे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

1992 से लेकर अब तक अफ्रीकी टीम एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में 32 साल तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में 26 साल से खिताब जीतने का इंतजार है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत को साल 2011 से वर्ल्ड कप का इंतजार है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हालांकि साउथ अफ्रीका ने 1998 में ICCचैंपियंस की ट्रॉफी अपने नाम किया था. ये क्रिकेट इतिहास की पहली और आखिरी ICC ट्रॉफी थी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके बाद अफ्रीकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में 7 बार हिस्सा लिया, लेकिन खिताब तो दूर फाइनल की रेस तक भी नहीं पहुंच पायी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टीम इंडिया ने भी अपना आखिरी ट्रॉफी ICC खिताब चैंपियंस के रूप में ही जीता था. भारत को भी 11 साल बीत चुके हैं. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी खिताब 2011 में जीता था. टीम ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

साउथ अफ्रीका ने 2000 और 2002 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत से हारे. इसके बाद 2006 में वेस्टइंडीज और 2013 में इंग्लैंड से सेमीफाइनल गंवाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अफ्रीकी टीम 2004, 2009 और 2017 में ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पहले खिताब के बाद टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 नॉकआउट मैच भी खेले, लेकिन 4 सेमीफाइनल गंवाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्वार्टर फाइनल साल 2000 में जीता. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जब 2007 में शुरू हुआ तो सुपर-8 में साउथ अफ्रीका ने लगातार 2 मैच जीते, लेकिन आखिरी में भारत से मैच हारकर ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2009 में साउथ अफ्रीका फिर सेमीफाइनल तक पहुंचा, लेकिन फिर पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके बाद 2010 और 2012 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ. 2014 में सेमीफाइनल तक पहुंच गया, लेकिन एक बार फिर भारत से हारकर बाहर होना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2016 से 2022 तक टीम ग्रुप स्टेज से बाहर रही. हालांकि साउथ अफ्रीका 2024 में पहली बार फाइनल में जगह बना ली है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. साथ ही टीम के पास आज पहला वर्ल्ड कप जीतने का भी मौका है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 2019 से साउथ अफ्रीका WTC का एक भी फाइनल मैच नहीं खेला.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

1999 से 2024 तक साउथ अफ्रीका ने ICC के 23 टूर्नामेंट खेले, जिसमें 11 बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई और 12 बार नॉकआउट स्टेज तक पहुंची.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

नॉकआउट स्टेज के 12 मैच में से 11 गंवा दिए, जिसमें 10 सेमीफाइनल और एक क्वार्टर फाइनल शामिल हैं.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम पर चोकर्स का टैग लग गया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया, टीम फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके बाद टीम इंडिया 7 और टी-20 वर्ल्ड कप खेले. 3 बार टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से चूक गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2014 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया, लेकिन श्रीलंका से फाइनल हार का सामना करना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 2016 में अपने ही घरेलू मैदान पर भारत नॉकआउट में पहुंचा, लेकिन वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल में बाहर का रास्ता दिखा दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2022 में भारत आखिरी बार नॉकआउट में पहुंची, लेकिन इस बार इंग्लैंड ने हार का सामना करना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टीम इंडिया 2009, 2010, 2012 और 2021 में ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने तीसरी बार फाइनल का टिकट कन्फर्म किया है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2011 में जीत के बाद भारत 3 और वनडे वर्ल्ड कप खेले. हर बार टीम इंडिया नॉकआउट स्टेज तक पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से चूक गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2015 में भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया, लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल से बाहर किया. हालांकि 2023 में फिर भारत ने हिसाब बराबर करते हुए न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हरा दिया, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पहला खिताब 2002 में जीता था. हालांकि तब मैच बेनतीजा होने के कारण ट्रॉफी श्रीलंका के साथ शेयर करनी पड़ी थी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके बाद 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया, जो भारत की पिछले 11 सालों में आखिरी ICC ट्रॉफी रही.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 2017 में हुआ, जिसमें भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर दूसरी बार फाइनल में एंट्री ली, लेकिन पाकिस्तान से हारना पड़ा.

और देखें

रोहित शर्मा की तूफानी, फिर बुमराह ने यूं निकाली ट्रेविस हेड की हेकड़ी... जानें भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर सेमीफाइनल में ली एंट्री

Click Here