IPL Match: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार को खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में केवल 17 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया. SKY के नाम से फेमस सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के दौरान चार छक्के और पांच चौके लगाए. स्काई ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने सात हजार रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वो भारत के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.
रैना और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
इस दौरान उन्होंने सुरेश रैना (Suresh Raina) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यादव ने 7000 रन पूरे करने के लिए रैना और रोहित से कम पारी खेली है. यादव ने ये आंकड़ा 249 वीं पारी में पूरा किया वहीं रोहित और रैना ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 258 और 251 पारी खेली.
𝕎𝕒𝕟𝕜𝕙𝕖𝕕𝕖💙
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) April 11, 2024
𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐚𝐭𝐦𝐨𝐬𝐩𝐡𝐞𝐫𝐞. 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐰𝐢𝐧. 🔥 pic.twitter.com/ePyexAfExX
बाबर आजम ने टी20 में सबसे तेज सात हजार रन बनाए
उनसे कम पारी में इस आंकड़े को छूने वाले तीन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन हैं. भारत की तरफ से सबसे तेज टी20, 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. उन्होंने 197वीं पारी में ये कारनामा किया था. वैसे बात की जाए विश्व टी20 क्रिकेट की तो सबसे तेज सात हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के पास है, उन्होंने ये आंकड़ा 187वीं पारी में पूरा किया था.
SKY का है टी20 में जलवा
सूर्यकुमार यादव ने काफी समय से टी20 क्रिकेट में अपनी धूम मचा रखी है. उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में चार शतक भी लगाए हैं साथ ही 45 से ज्यादा की एवरेज से 2100 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हें आज के दौर का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. वो मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारी खेली हैं.
ये भी पढ़ें IPL Match: IPL का ये सीजन गेंदबाजों के लिए साबित हो रहा है काल, टूट गए रनों के अब तक के रिकॉर्ड...
MI और KKR के लिए खेली है कई अच्छी पारियां
उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए भी कई दमदार पारी खेली है जिसके बाद उनका सलेक्शन भारतीय टीम में हुआ था वहीं इससे पहले केकेआर के लिए भी उन्होंने कई अच्छी पारी खेली थीं. केकेआर के लिए वो काफी नीच बल्लेबाजी करने आते थे लेकिन मुंबई ने उनका बल्लेबाजी क्रम ऊपर किया. और इसका फायदा भी मुंबई को मिला.