IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस समय पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में छठवें स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 41 में नौवें स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी. टूर्नामेंट के लीग चरण में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा. MI (Mumbai Indians) ने लगातार तीन मैच जीतकर एक और हारे हुए सीज़न की वापसी की है. वहीं SRH (Sunrisers Hyderabad) का आखिरी मैच रिवर्स फिक्स्चर था. विल जैक्स और बुमराह ने SRH की खतरनाक बल्लेबाजी को शांत रखा और उन्हें कम स्कोर पर रोके रखा. जैक्स ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. जैक्स की शुरुआत को रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत दी. हार्दिक पांड्या के कैमियो ने खेल को तेजी से समाप्त कर दिया, लेकिन आखिरी रन के साथ कुछ ड्रामा हुआ. हार्दिक के आउट होने पर MI को 17 गेंदों में 1 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट हाथ में थे. पांच गेंदों और एक विकेट के बाद ही MI ने जीत हासिल की थी. आइए जानते हैं इस मैच में कौन खिलाड़ी क्या कमाल कर सकता है?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) आंकड़े (SRH vs MI Records Key Facts)
ईशान किशन: अपना 200वाँ टी-20 खेलने के लिए तैयार.
जयदेव उनादकट: आईपीएल में 100 विकेट तक पहुँचने के लिए 1 विकेट चाहिए.
रोहित शर्मा: टी-20 में 12,000 रन तक पहुँचने के लिए 12 रन की आवश्यकता है.
सूर्यकुमार यादव: आईपीएल में 4,000 रन तक पहुँचने के लिए 73 रन की जरूरत है.
जसप्रीत बुमराह: टी-20 में 300 विकेट तक पहुँचने के लिए 1 विकेट की दरकरार है.
जसप्रीत बुमराह: आईपीएल इतिहास में MI के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने के लिए 2 विकेट की जरूरत है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स SRH vs MI Records
ट्रैविस हेड का बेजोड़ आक्रामक प्रदर्शन सभी को पता है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपने क्रेजी शॉट्स से प्रशंसकों का मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं होते. आईपीएल में भी फैंस 'ट्रैविस हेड शो' का इंतजार करते हैं. आगामी मुकाबले के लिए तैयार होने के साथ ही वह आईपीएल में 50 छक्के लगाने वाले शीर्ष क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक छक्का दूर हैं.
दक्षिण अफ्रीकी स्टार हेनरिक क्लासेन मौजूदा आईपीएल 2025 में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हैं. आगामी मुकाबले में क्लासेन एक प्रतिष्ठित मील का पत्थर हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं, क्योंकि वह टी20 में 350 बाउंड्री हासिल करने से सिर्फ 5 बाउंड्री दूर हैं.
क्रिकेट के मैदान में जसप्रीत बुमराह सभी प्रारूपों में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 में भी उन्होंने अपनी विरासत बनाई है और अब अगले मुकाबले से पहले वह एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के कगार पर खड़े हैं. वह टी20 में 300 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. प्रशंसक मैदान पर कुछ 'बुमराह मैजिक' देखने का इंतजार कर रहे हैं.
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने हरफनमौला कौशल से प्रशंसकों को चकित करने में कभी असफल नहीं होते. लेकिन बल्ले से वह रोमांच को दूसरे स्तर पर ले जाते हैं. अगले मैच में उतरने से पहले, वह आईपीएल में प्रतिष्ठित 200-बाउंड्री क्लब में प्रवेश करने से सिर्फ 2 बाउंड्री दूर हैं.
सफेद गेंद के क्रिकेट में, रोहित शर्मा का वर्चस्व सभी को पता है. आईपीएल के मैदान में, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में एक विरासत बनाई है. आगामी मुकाबले में मैदान पर उतरने के लिए तैयार होने के साथ ही वह एक और उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. सिर्फ 8 छक्के लगाने के साथ ही वह आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (SRH vs MI Key Players)
SRH की टीम लय में लौटने का काफ़ी प्रयास कर रही है लेकिन अब तक वह अपनी पिछले सीज़न वाले लय को तलाशने में सफल नहीं हुए है. इस मैच में वह इशान मलिंगा की जगह पर जयदेव उनदाकट या वियन मुल्डर को जगह दे सकते हैं. वहीं MI लगतार तीन मैचों में मिली जीत के बाद काफ़ी अच्छी लय में है. ऐसे में काफ़ी उम्मीद है कि उनकी टीम में कोई बदलाव होगा. पिछले मैच में उनकी टीम में दो बदलाव हुए थे तो इस मैच में वह ज़्यादा कुछ नहीं बदलना चाहेंगे. यह ज़रूर है कि अगर पिच पर स्पिनरों के लिए मदद रही तो विग्नेश पुथुर को मौक़ा मिल सकता है.
अभिषेक शर्मा ने इस सीजन की शुरुआत में जब SRH और MI के बीच मुकाबला हुआ था, तब SRH की पारी की अच्छी शुरुआत की थी और पूरे मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने पावरप्ले के बाद आउट होने से पहले 28 गेंदों पर 40 रन बनाए थे.
इस सीजन की शुरुआत में जब SRH और MI आमने-सामने आए थे, तब पैट कमिंस सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. इस तेज गेंदबाज़ ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. विल जैक्स का दिन बेहतरीन रहा. इंग्लिश इंटरनेशनल भी MI के गेंदबाजों में से एक रहे, क्योंकि उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ़ 14 रन देकर 2 विकेट लिए. ईशान मलिंगा ने अपने पहले आईपीएल मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. श्रीलंका के इस युवा तेज गेंदबाज ने दो अहम विकेट चटकाए और अपने चार ओवर में 36 रन दिए.
IPL में हैदराबाद के घरेलू मैदान पर SRH के लिए अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हाइनरिक क्लासन की तिकड़ी बेहद प्रभावशाली साबित हुई है. इन तीनों बल्लेबाज़ों ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ लेते हुए लगातार मैच-विनिंग प्रदर्शन किए हैं. अभिषेक ने हैदराबाद में 18 पारियों में 32.1 की औसत और शानदार 208 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. हेड ने 11 पारियों में 45.9 की औसत और 184 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक की मदद से 459 रन बनाए हैं. वहीं, क्लासन ने 14 पारियों में 54.3 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट के साथ 543 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. इन तीनों की दमदार बल्लेबाज़ी ने SRH को हैदराबाद में काफ़ी मज़बूत बना रखा है.
रोहित शर्मा की फ़ॉर्म में वापसी ने MI और SRH के बीच होने वाले इस मुक़ाबले को और भी रोमांचक बना दिया है. अपने पिछले मैच में महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाने के बाद रोहित आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, लेकिन अब उनका सामना पैट कमिंस से होगा. वहीं अभिषेक शर्मा ने MI के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में 40 रनों की पारी खेली थी. पिछले मैच में वह अपने अंदाज़ में नहीं खेल सके थे, लेकिन घरेलू मैदान पर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे. हालांकि, उनके सामने ट्रेंट बोल्ट की चुनौती होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) संभावित प्लेइंग XI (SRH vs MI Playing XII)
मुंबई इंडियंस (MI) संभावित प्लेइंग XII
रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार/विग्नेश पुथुर/कर्ण शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित प्लेइंग XII
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, वियन मुल्डर/इशान मलिंगा, ज़ीशान अंसारी
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान