
IPL 2025, Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन का 56वां मुकाबला मंगलवार, 6 मई को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच कांटे का यह टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होगा. प्लेऑफ की रेस के मद्देनजर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. दरअसल, अंक तालिका में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के 14- 14 अंक हैं. हालांकि नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से मुंबई तीसरे और गुजरात चौथे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में जिस भी टीम को इस मुकाबले में जीत मिलेगी, वो लगभग प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने की दावेदार बन जाएगी.
बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा. हालांकि इस मैच पर बारिश का साया है. ऐसे में एमआई और जीटी के बीच रोमांचक मैच से पहले जानते हैं वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, कैसा रहेगा गुजरात और मुंबई मैच के बीच मौसम का मिजाज. साथ ही हेड टू हेड आंकड़े और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं.
कहां खेला जाएगा मुंबई और गुजरात के बीच यह मुकाबला (MI vs GT Match)
आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मंगलवार, 6 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि दोनों टीमों के बीच टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
मुंबई और गुजरात के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम (MI vs GT Weather Report)
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को मुकाबला होगा. हालांकि मुंबई में मंगलवार को 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है. हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
मुंबई या गुजरात... बारिश की वजह से मैच रद्द हुई तो किसे होगा फायदा?
अगर तेज बारिश इस मैच के रंग में भंग डालता है और यह मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. हालांकि इससे दोनों टीमों के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों पर ज्यादा फर्ज नहीं पड़ेगा.
मुंबई और गुजरात के बीच मैच कहां देखें? (MI vs GT Match Live Streaming)
6 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला टीवी चैनल Star Sports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन में JioHotstar app को डाउनलोड कर इस मैच को लाइव देख सकते हैं.
मुंबई या गुजरात... कौन मारेगा बाजी? जानें वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (MI vs GT, Wankhede Stadium Pitch Report)
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है. इस पिच पर उछाल होती है, जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है. इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित नहीं होती है. ऐसे में इन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. वहीं तेज गेंदबाजों को भी घास की कमी के कारण सीमित मदद मिलती है.
बता दें कि इस मैदान पर टॉस का अहम रोल होता है. आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके और लक्ष्य का आसानी से पीछा कर सके.
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच के आंकड़े? (Wankhede Stadium Record)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में अब तक आईपीएल के 123 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैचों में जीत हासिल की है, जबिक रनों का पीछा करने वाली टीम 67 मैच अपने नाम किए.
मुंबई और गुजरात के बीच हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच गुजरात ने जीते हैं. वहीं मुंबई की टीम दो मुक़ाबले अपने नाम किए हैं. वहीं बीते तीन मुकाबलों की बात करें तो मुंबई को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस सीजन में दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में है.
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs GT Playing 11
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, आर साई किशोर,राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, दीपक चाहर, नमन धीर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में फिर उथल-पुथल, LSG को हराकर PBKS ने मारी लंबी छलांग, MI को फिर लगा झटका