
IPL 2025, Mumbai Indians vs Gujarat Titans New Playing 11: आईपीएल के 18वें सीजन का 9वां मुकाबला शनिवार, 29 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. दोनों को मौजूदा सीजन में अपनी-अपनी पहली जीत की तलाश है. वहीं इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है.
बता दें कि हार्दिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे, क्योंकि पिछले सीजन स्लो-ओवर रेट के कारण उनपर एक मैच का बैन लगा था.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान हार्दिक पांड्या की बहुप्रतीक्षित वापसी शनिवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस को मजबूती देगी. वहीं अब कप्तान हार्दिक वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन सवाल है कि उनके लिए प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?
किसकी होगी मुंबई की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी?
हार्दिक पांड्या की वापसी की बात है, उन्हें रॉबिन मिंज की जगह दी जा सकती है. मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे थे और वो CSK के खिलाफ मैच में सिर्फ 3 रन बना पाए थे. हालांकि रॉबिन मिंज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन मुंबई की टीम में पहले ही रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ मैच में मिंज पर गाज गिरने की ज्यादा संभावना है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: हार्दिक पंड्या (कप्तान),रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेलटन, तिलक वर्मा, नमन धीर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, सत्यनारायण राजू.
गुजरात टाइटंस को गेंदबाजी की चिंता
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. इस मैच में गुजरात को करारी हार मिली थी. ऐसे में GT की टीम आज मुंबई के खिलाफ पहली जीत के लिए मैदान उतरेगी. बता दें कि गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल पर होगी. ऐसे में GT की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव हो सकता है. दरअसल, पिछले मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने शेरफेन रदरफोर्ड को परेशान किया था, उसे देखते हुए गुजरात की टीम ग्लेन फिलिप्स को मौका दे सकती है. फिलिप्स आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
गुजरात टीम की प्लेइंग इलेवन से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
मैच में गुजरात टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ऑलराउंडर अरशद खान भी थे, लेकिन पिछले मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. गेंदबाजी के दौरान अरशद को 1 ओवर डालने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 24 रन खर्च किए थे. ऐसे में आज के मैच के लिए अरशद को गुजरात टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
वाशिंगटन सुंदर की होगी एंट्री?
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस GT टीम का हिस्सा है. मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने वाशिंगटन को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. पहले मैच में सुंदर को खेलना का मौका नहीं मिला था, लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, प्रसिद्ध कृष्णा, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़े: कोहली की मस्ती, धोनी की महज 0.10 सेकेंड की स्टंपिंग... यहां देखें CSK के साथ RCB के मुकाबले का वो खास पल