विज्ञापन

कोहली की मस्ती, धोनी की महज 0.10 सेकेंड की स्टंपिंग... यहां देखें CSK के साथ RCB के मुकाबले का वो खास पल

RCB vs CSK Moments, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मैच के दौरान कई खाल पल देखने को मिले. इस दौरान मस्ती के मूड में विराट कोहली दिखे. तो वहीं धोनी की स्टंपिंग से मैदान में हर कोई हैरान रह गया.

कोहली की मस्ती, धोनी की महज 0.10 सेकेंड की स्टंपिंग... यहां देखें CSK के साथ RCB के मुकाबले का वो खास पल

IPL 2025, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराकर अपना दूसरा मैच जीत लिया है. इस मैच में जीत के साथ RCB की टीम अंक तालिका में सबसे टॉप पर पहुंच गई है. इसके साथ RCB ने 17 साल बाद IPL में CSK को उन्हीं के घर में मात दी है. इससे पहले साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 196 रन बनाए, जबकि इस स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए हेजलवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. इस रोमांचक मैच के दौरान खास पल भी देखने को मिले. साथ ही कई खिलाड़ी ने इस मैच में अपने कारनामें दिखाए. 

मस्ती के मूड में दिखे विराट कोहली

बेंगलुरु की टीम चेन्नई का किला भेदने में कामयाब रही है. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली मस्ती करते हुए नजर आए. 

पथिराना ने सिर पर मारी गेंद... फिर विराट हो गए खूंखार, उड़ाए छक्के

आईपीएल 2025 में CSK और RCB के मैच में एक रोमांचक घटना हुई. चेन्नई सुपर किंग्स  के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 142 किलोमीटर की रफ्तार से एक तेज तर्रार गेंद सीधा विराट कोहली के हेल्मेट पर दे मारी.इसके बाद विराट कोहली ने भी अपना बदला ले लिया.कोहली ने लगातार दो गेंद पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर अपना बदला ले लिया.

महज 0.10 सेकेंड में धोनी की स्टंपिंग, कोहली भी रह गए दंग

चेन्नई सुपर किंग्स को पहला विकेट विकेटकीपर एमएस धोनी की बहुत तेज स्टंपिंग के चलते मिला. 5वें ओवर की आखिरी बॉल नूर अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी. सॉल्ट कवर ड्राइव खेलने गए, लेकिन मिस कर गए. धोनी ने बॉल कलेक्ट की और सॉल्ट का पैर क्रीज में आने से पहले ही गिल्लियां उड़ा दीं. ये स्टंपिंग का समय करीब 0.10 सेकंड था, जिसे देखकर कोहली भी हैरान रह गए.फिल सॉल्ट 32 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले धोनी ने मुंबई के खिलाफ टीम के पहले मैच में भी इसी तरह की तेज स्टंपिंग की थी. तब उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा था.

ये भी पढ़े: IPL 2025 points Table: अंक तालिका में उथल पुथल, RCB अंक तालिका में टॉप पर, CSK को भयंकर नुकसान, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close