
IPL 2025, Mumbai Indians vs Delhi Capitals Weather Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 63वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच आज यानी 21 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होगा. बता दें कि सीजन में अब तक तीन टीमें प्लेऑफ (Playoff Qualification Scenario) के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि 5 टीमें इस रेस से बाहर हो गई हैं.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज महामुकाबला (MI vs DC Match)
प्लेऑफ में चौथी टीम कौन सी होगी इसको लेकर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फैसला होना है. ऐसे में आज का मैच वर्चुअल एलिमिनेटर मुकाबले के तौर पर माना जा रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम आज जीत हासिल करती है तो वो प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा होने वाला है, क्योंकि टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो वो प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. हालांकि इस मैच पर बारिश खलल डाल सकती है, जिससे मुकाबला रद्द होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में यहां जानते हैं कि कैसा रहेगा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान मौसम का हाल? अगर मैच रद्द होती है तो किसे फायदा मिलेगा.
मुंबई और दिल्ली मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल (MI vs DC Weather Report)
मुंबई (MI) और दिल्ली (DC) के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. हालांकि इस मैच पर बारिश खलल डाल (Rain Threat on MI vs DC) सकती है. दरअसल, मौसम विभाग ने आज मुंबई में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम 7 बजे बारिश होने की 50 फीसदी तक संभावना है. वहीं मुकाबले के दौरान बारिश होने की लगभग 82 फीसदी तक आसार हैं. वहीं मैच के दौरान तापमान लगभग 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बता दें कि मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मैच के रिजल्ट के लिए 5-5 ओवर खेल जरूरी
हालांकि बीसीसीआई ने बारिश को ध्यान में रखते हुए निर्धारित अतिरिक्त समय को एक घंटे तक बढ़ा दिया है. बता दें कि मैच के रिजल्ट के लिए जरूरी है कि दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर खेलें.
मैच रद्द हुआ तो किस टीम को होगा फायदा
अगर बारिश के कारण मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा, जिससे मुंबई के कुल 15 अंक हो जाएंगे, जबकि दिल्ली के 14 अंक. ऐसे में दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज का उनका आखिरी मुकाबला काफी अहम हो जाएगा और यह पंजाब किंग्स के हाथों में निर्भर करेगा, क्योंकि दोनों टीमों को पंजाब के खिलाफ ही अपना आखिरी मुकाबला खेलना है.
कौन पाएगा प्लेऑफ का टिकट?
आखिरी मुकाबला में यदि मुंबई इंडियंस जीत हासिल करती है तो वो 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी, लेकिन टीम को अगर हार का सामना करना पड़ता है और दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs DC Playing 11)
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक्स, नमन धीर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, फॉफ डुप्लेसिस, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान.