
IPL Ank Talika 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अंतिम पड़ाव पर है. तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं अब दो टीमें प्लेऑफ (IPL Playoffs Scenario) की दौड़ में शामिल है. दरअसल, गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बता दें कि लखनऊ को तगड़ा झटका लगा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वहीं अब चौथे स्थान के लिए दो टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में यहां जानते हैं कौन सी टीम अंक तालिका में कहां मौजूद?
IPL 2025 अंक तालिका में टॉप 3 में काबिज ये टीम
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम अब तक 12 मैच खेल चुका है, जिसमें से 9 मैच में जीत और 3 मुकाबले में हार मिली है. जीटी 18 अंक और प्लस 0.795 रनरेट के साथ पहले पायदान पर स्थित है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 8 मैच में जीत मिली है, जबकि 3 में हार मिली. आरसीबी 17 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ पहले दूसरे नंबर पर मौजूद है. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 11 मुकाबले में 7 जीत और 3 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.389 रनरेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है.
चौथे स्थान के लिए प्लेऑफ की रेस में ये टीम शामिल
मुंबई इंडियंस (MI) की 12 मैचों में 7 मुकाबले में जीत और 5 में हार के बाद 14 अंक और प्लस 1.156 रनरेट के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अब तक 12 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 6 में जीत और 5 में हार मिली है. डीसी 13 अंक और प्लस 0.260 रनरेट के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है.
मुंबई और दिल्ली के बीच आज महामुकाबला, DC के लिए जीत जरूरी, हारी तो बाहर
अब दो टीमें- मुंबई और दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है. दरअसल, चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज कांटे की टक्कर होगी. हालांकि एमआई की टीम दिल्ली के खिलाफ मैच हार भी जाती है, तो उसके पास 16 अंकों तक पहुंचने के लिए एक और मौका होगा, लेकिन डीसी की टीम को हर हाल में मुंबई के खिलाफ जीत चाहिए, क्योंकि अगर आज दिल्ली मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
अंक तालिका में कौन सी कहां मौजूद
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)-छठे स्थान पर
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)-सातवें नंबर पर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- आठवें पायदान पर
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 9वें पायदान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 10वें स्थान पर
ये भी पढ़े: GT vs DC: केएल राहुल-शुभमन गिल का IPL में तहलका, कोहली सहित कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे, किया अनोखा कारनामा