विज्ञापन

LSG vs SRH: लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला, इकाना स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट,Live स्ट्रीमिंग- प्लेइंग 11 और हेड टू हेड आंकड़े

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: सोमवार 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड.

LSG vs SRH: लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला, इकाना स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट,Live स्ट्रीमिंग- प्लेइंग 11 और हेड टू हेड आंकड़े
SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला.

IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Pitch Report: आईपीएल (IPL) 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. यह मैच सोमवार, 19 मई को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ (LSG) के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है, क्योंकि टीम इस मैच को हारने के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. हालांकि हैदराबाद (SRH) की टीम पहले ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है और अब वो सम्मान बचाने के लिए खेलेगी.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 11 मैचों में 6 हार और 5 जीत के बाद 10 अंक और -0.469 रनरेट के साथ सातवें नंबर पर स्थित है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैच में 7 हार और 3 जीत के बाद 7 अंक और -1.192 रनरेट के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है. इस महा मुकाबला से पहले यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन. 

कब और कहां होगा लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच (LSG vs SRH Match)

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला सोमवार की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7 बजे होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला जाएगा.

कैसा रहेगा लखनऊ और हैदराबाद मैच के दौरान मौसम (LSG vs SRH Weather Report)

लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला सोमवार, 19 मई को होगा. बता दें कि आरसीबी और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. ऐसे में यहां जानते हैं कैसा रहेगा लखनऊ और हैदराबाद मैच के दौरान मौसम? एक्यूवेदर के मुताबिक, 19 मई को लखनऊ में तेज गर्मी रहने वाली है. यहां दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है.

लखनऊ या हैदराबाद... कौन मारेगा बाजी? यहां जानें इकाना की पिच रिपोर्ट (LSG vs SRH, Ekana Pitch Report)

इकाना स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती रही है. खासतौर पर स्पिनर यहां ज्‍यादा घातक साबित होते हैं. इस पिच पर गेंद विकेट पर फंसकर धीमी आती है, जिस चलते बल्‍लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सीजन में आईपीएल के अब तक 4 मुकाबले इस पिच पर खेले जा चुके हैं, जिनमें केवल एक बार टीम ने पहली पारी में 200 से अधिक रन बनाए हैं. बता दें कि साल 2018 में इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम कर दिया गया है.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL मैच के आंकड़े? (Ekana Cricket Stadium Record)

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पिच पर अब तक 19 आईपीएल के मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 10 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम दर्ज की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. 

अगर लखनऊ टीम की बात करें तो इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. वहीं हैदराबाद की टीम इस पिच पर सिर्फ 1 मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ और हैदराबाद की टीम में किसका पलड़ा भारी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड (LSG vs SRH Head to Head Record)

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से लखनऊ ने 4 मैच जीते, जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम की. 

लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच कहां देखें? (LSG vs SRH Match Live Streaming)

सोमवार, 19 मई की शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला शुरू होगा. अगर आप इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखना चाहते हैं तो टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने मोोबाइल में जियोहॉटस्टार (JioHotstar app) पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

लखनऊ और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs SRH Playing 11)

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद,प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी,अवेश खान.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: पैट कमिंस (कप्तान),अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,  जयदेव् उनाडकट, राहुल चहर, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षल पटेल

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: KKR को तगड़ा झटका! अंक तालिका में टॉप पर पहुंची RCB, जानें कौन सी टीम कहां मौजूद?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close