IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: IPL 2025 में शनिवार 12 अप्रैल को डबल हेडर डे है. पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होगा. ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया है. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने मौजूदा चैंपियन के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स (PBKS) से अपने सीज़न के पहले मैच में हारने के बावजूद, गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष (IPL 2025 Points Table) पर है. उन्होंने अपने पिछले चार मैच लगातार जीते हैं. 2022 की चैंपियन टीम पिछले साल शुभमन गिल के नेतृत्व में प्लेऑफ़ से चूक गई थी. लेकिन इस साल GT नॉकआउट चरण में जल्दी जगह बनाने के लिए काफी उत्साहित दिख रही है. ऐसे में शनिवार को एक और जीत GT को अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब ले आएगी. जबकि पंत पिछली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
कहां खेला जाएगा LSG और GT का मैच? (LSG vs GT Match Time)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 26वां मुकाबला कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे के आसपास होगा. जबकि मैच 3:30 खेला जाएगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
लखनऊ की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (LSG vs GT Ekana Cricket Stadium Pitch Report)
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में 16 मैच आयोजित किए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें सात मौकों पर विजयी हुई हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 168 है. इस सीजन में इकाना ने बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. पिच की बात करें तो लखनऊ में अब तक तेज गेंदबाज़ों ने 15 विकेट लिए हैं और स्पिनरों ने सिर्फ़ छह विकेट चटकाए हैं. पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हार के बाद जहीर ख़ान और पंत द्वारा शिकायत किए जाने के बाद काली मिट्टी की पिच पर मैच कराया गया था. दिन का मैच होने की वजह से इस बार स्पिनर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (LSG vs GT Weather Report)
शाम को बारिश की थोड़ी संभावना है, लेकिन खेल में बहुत ज़्यादा रुकावट की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुमान बताते हैं कि 12 अप्रैल को लखनऊ में बारिश की 35% संभावना है, लेकिन हमें पूरा मैच देखने को मिलेगा. तापमान अधिक रहने की संभावना है और मैच के दौरान उमस भी हो सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) हेड टू हेड के आंकड़े (LSG vs GT Head To Head)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, जिसमें जीटी ने 4 और एलएसजी ने 1 मैच जीता है. लखनऊ ने पांच मैचों में तीन जीत और दो हार दर्ज की हैं. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों में जीत दर्ज की है. सबसे हालिया मुकाबले में LSG ने ईडन गार्डन्स में एक हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रनों से हराया. वहीं गुजरात टाइटन्स अपने पहले पांच मैचों में से चार जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है. अपने अभियान की शुरुआत में पंजाब किंग्स से 11 रन से हारने के बाद, शुभमन गिल एंड कंपनी ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार चार गेम जीते है. GT ने अहमदाबाद में अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रन से हराया. गुजरात शनिवार को जीत के साथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (LSG vs GT Key Players)
निकोलस पूरन ने कुछ शानदार पारियों के साथ आईपीएल 2025 में धूम मचा दी है. मौजूदा ऑरेंज कैप धारक पूरन ने पांच पारियों में 72.00 की औसत और 225 की शानदार स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं. ईडन गार्डन्स में पिछले मैच में उन्होंने महज 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक 24 छक्के जड़ दिए हैं और 50 बाउंड्रीज़ का आंकड़ा छूने से बस एक स्ट्रोक दूर हैं. 100 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में पूरन का स्ट्राइक रेट (225) भी सबसे ज़्यादा है. कैरेबियाई बल्लेबाज शनिवार को एक बार फिर अहम भूमिका में होंगे.
दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर पर नजरें होंगी, क्यों LSG के टॉप तीन बैटर्स-मिचेल मार्श, एडन मारक्रम और पूरन ने टीम के कुल रन का 69% हिस्सा जोड़ा है. जबकि GT के टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जॉस बटलर ने टीम के कुल रन में 64% का योगदान दिया है. मिचेल मार्श और मारक्रम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.
LSG और GT की संभावित प्लेइंग XI (LSG vs GT Playing XI)
लखनऊ सुपर जॉयंट्स (संभावित XII): LSG Playing XII
एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, आकाश दीप, दिगवेश राठी, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस (संभावित XII): GT Playing XII
शुभमन गिल (कप्तान), साई किशोर, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, शेर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अरशद ख़ान/कुलवंत खेजरौलिया.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान
यह भी पढ़ें : KKR vs LSG: पूरन से पंत तक कौन होगा फायदेमंद? कोलकाता vs लखनऊ की जंग में क्या कहते हैं आंकड़े, सबकुछ जानिए यहां