विज्ञापन

KKR vs CSK: कोलकाता और चेन्नई के बीच में होगी कांटे की टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए चेपॉक की पिच रिपोर्ट- मौसम और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Pitch Report: आईपीएल सीजन 18 का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार, 11 अप्रैल को खेला जाएगा. यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट

KKR vs CSK: कोलकाता और चेन्नई के बीच में होगी कांटे की टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए चेपॉक की पिच रिपोर्ट- मौसम और हेड टू हेड रिकॉर्ड
CSK vs KKR: 11 अप्रैल को खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच.

IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Preview, Playing 11: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 25वां मैच शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी. 

पांच बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 3 खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. दोनों टीमें आईपीएल 2025 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं. 2 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 1 मैच ही जीत पायी है. ऐसे में यहां जानते हैं चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

कहां खेला जाएगा आईपीएल का 25वां मैच? (KKR vs CSK Match)

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) यानी चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा. 

कोलकाता और चेन्नई पिच रिपोर्ट (KKR vs CSK Pitch Report) 

कोलकाता और चेन्नई के बीच IPL 2025 के 18वें सीजन का 25वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.  एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच हमेशा स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. हालांकि इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाना काफी मुश्किल होता है. दरअसल, इस पिच पर गेंद बल्ले पर फंसकर आती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट लगाने में काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है.

चेपॉक स्टेडियम रिकॉर्ड (Chepauk Stadium Record)

चेपॉक स्टेडियम की मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 95 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैंटिंग करने वाली टीम 39 मैच अपने नाम किए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 56 बार जीत हासिल की है. बता दें कि इस पिच औसत स्कोर 160 से 170 रहा है.

कोलकाता और चेन्नई मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (KKR vs CSK Weather Report)

कोलकाता और चेन्नई के बीच आईपीएल का 25वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान चेन्नई के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 10 फीसदी तक बारिश होने के आसार भी है. हालांकि यहां का तापमान 29 डिग्री से 33  डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. ऐसे में पूरे मैच खेले जाने की उम्मीद है.

कोलकाता और चेन्नई के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (KKR vs CSK Head to Head Record)

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं, जिनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 10 मैचों में जीत मिली है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं  एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. 

कोलकाता और चेन्नई के बीच मैच कहां देखें?

11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले का ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा JioHotstar app पर इस मैच को लाइव देख सकते हैं.

कोलकाता और चेन्नई की संभावित प्लेइंग XI (KKR vs CSK Playing XI)

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह,  आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा.

इम्पैक्ट प्लेयर- खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी

ये भी पढ़े: Priyansh Arya: कौन हैं प्रियांश आर्य? जिसने CSK के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, तुफानी पारी में जड़े 9 गगनचुंबी छक्के

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close