विज्ञापन

CSK vs PBKS: हार की हैट्रिक लगा चुकी चेन्नई को चंडीगढ़ में उम्मीद, होम ग्राउंड पर ऐसा है पंजाब का रिकॉर्ड; क्या कहते हैं पुराने आंकड़े

CSK vs PBKS IPL 2025 Match: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला मंगलवार को चंडीगढ़ के स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद भिड़ेंगी.

CSK vs PBKS: हार की हैट्रिक लगा चुकी चेन्नई को चंडीगढ़ में उम्मीद, होम ग्राउंड पर ऐसा है पंजाब का रिकॉर्ड; क्या कहते हैं पुराने आंकड़े

Chennai Super Kings vs Punjab Kings IPL Match: चेन्नई सुपर किंग्स अपने आखिरी तीनों मैच हार चुकी है. अब सीएसके (CSK) कमबैक की राह ढूंढ रही है. अगला मैच चेन्नई का पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ है, जो चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब भी चेन्नई के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में वापसी करना चाहेगी, क्योंकि पंजाब को पांच अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल्स (Pint Tables) में भी 9वें स्थान पर है. वहीं, पंजाब चौथे पर है.

8 अप्रैल यानी मंगलवार को आईपीएल 2025 के दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच साढ़े तीन बजे केकेआर (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच साढ़े 3 बजे कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से चेन्नई और पंजाब के बीच होगा. इस सीजन में दोनों टीमों पहली बार भिड़ेंगी. अगर दोनों टीमों में इस बार परफॉरमैंस को देख तुलना की जाए तो पंजाब ज्यादा मजबूत दिख रही है.

पंजाब लिए चहल हो सकते हैं कामगार

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुआई वाली पंजाब टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. क्योंकि टीम ने तीन मैच में शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. जैसे ही टीम होम ग्राउंड पर पहुंची तो तीसरा मैच राजस्थान से हार गई थी.  पंजाब में चेन्नई के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला चल सकता है. क्योंकि वो रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद के खिलाफ तेजी से बनाते हैं. वहीं, पंजाब के युजवेंद्र चहल भी गायकवाड़, धोनी और जाडेजा के खिलाफ मजबूत दिखते हैं.

चंडीगढ़ के स्टेडियम में पंजाब का रिकॉर्ड ज्यादा खराब है, क्योंकि छह मैच में से सिर्फ एक मैच ही जीता है. यही हाल मोहाली के स्टेडियम का है, जहां सिर्फ पांच में से एक ही मैच जीता है.

खामोश है धोनी का बल्ला

पिछले तीन मैचों में रन चेज में असफल रही चेन्नई के लिए भी काफी चुनौतियां होंगी. आखिरी मैच में सीएसके को अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हार का सामना करना पड़ा था. एमएस धोनी का बल्ला भी खामोश है. चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gayakwad) डेवेन कॉनवे के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, रचिन रविंद्र तीसरे और शिवम दुबे चौथे पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. सीएसके को अगर मैच जीतना है तो शुरू के तीनों बल्लेबाजों का बल्ला चलना बहुत जरूरी है.

चेन्नई और पंजाब हेड-टू-हेड (CSK vs PBKS Head to Head)

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 30 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है. चेन्नई ने पंजाब को 16 बार हराया है. वहीं, पंजाब ने CSK के खिलाफ 14 मैच जीते हैं. हालिया फॉर्म की बात करें तो पंजाब मजबूत दिख रही है. क्योंकि PBKS ने CSK के खिलाफ पिछले 5 मैचों में से 4 जीते हैं.

ये भी पढ़ें- 'यह तो फुस्स पटाखा निकला...' दिल्ली के खिलाफ धोनी की बैटिंग देख ऐसा क्यों बोले सिद्धू

चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (CSK vs PBKS Pitch Report)

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक छह आईपीएल मैच खेले गए हैं. यहां तीन बार चेज करने वाली और तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. इस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिलती है, जहां शुरुआत में विकेट लेना आसान रहता है. फिर कुछ ओवर होने के बाद बल्लेबाजों के बैट से रन बरसने लगते हैं. यहां ओस की भी भूमिका रहती है. आम तौर पर इस पिच पर टीमें पहले फील्डिंग करना पसंद करती हैं, ताकि बल्लेबाजों को ओस की मदद मिले.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Playing 11)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK Playing 11)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्निन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close