विज्ञापन

IPL 2025 Mega Auction: पंत सबसे महंगे, बिहार का ये 13 साल का खिलाड़ी भी शामिल

IPL 2025 Auction Date, Time: मार्च के महीने में अगले साल आईपीएल शुरू होने वाला है. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में बहुत उत्सुक्ता है. आईपीएल के अलग-अलग टीमों के लिए खिलाड़ियों की निलामी रविवार और सोमवार, दो दिनों में की जाएगी. आइए आपको इस निलामी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं. 

IPL 2025 Mega Auction: पंत सबसे महंगे, बिहार का ये 13 साल का खिलाड़ी भी शामिल
IPL 2025 Mega Auction Live: इन खिलाड़ियों पर लगेगा आईपीएल 2025 के लिए सबसे बड़ा दाव

IPL Auction Rates: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की मेगा नीलामी सऊदी अरब (Saudi Arab IPL Mega Auction) के जेद्दा में होगी. मैदान के बाहर की रणनीति और कड़ी खोजबीन के महीनों बाद यह सब पूरी तरह से व्यवसायिक होगा, क्योंकि 10 फ्रेंचाइजी 2025 सत्र और उसके बाद के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम की तलाश करेंगी. कुल मिलाकर, 367 भारतीय और 210 विदेशी सहित 577 खिलाड़ी आगामी सत्र के लिए उपलब्ध अधिकतम 204 स्लॉट (70 विदेशी) को भरने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसमें सबसे खास बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी होंगे.

भारतीय खिलाड़ियों में से 48 खिलाड़ी कैप्ड हैं और बाकी अनकैप्ड हैं. जबकि, 197 कैप्ड विदेशी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी दांव पर होंगे. इस साल, एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर

आईपीएल की नीलामी में भारत के ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के पहले सेट के साथ शुरू होगी. इन तीनों ने पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व किया था. लेकिन, उन्हें अपने संबंधित फ्रैंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया था. इनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पंत टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स को राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) का उपयोग करने का लाभ मिलेगा.

कहां देख सकते हैं IPL Auction Live

आईपीएल 2025 की साउदी में होने वाली खिलाड़ियों की निलामी को आप Star Sports Network के सभी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, इसे आप Disney+ Hotstar पर भी देख सकते हैं. निलामी रविवार और सोमवार को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी.

IPL 2025 Mega Auction Saudi Arabia Live

IPL 2025 Mega Auction Saudi Arabia Live

ऐसा है खिलाड़ियों का बेस प्राइज

आईपीएल में शामिल होने वाले कुल 82 खिलाड़ियों (जोफ्रा आर्चर को जोड़ने के बाद) ने खुद को दो करोड़ रुपये के शीर्ष मूल्य वर्ग के तहत चिह्नित किया है और दो दिवसीय मेगा इवेंट में सुर्खियां बटोरने की उम्मीद करेंगे. अन्य खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये, 18 खिलाड़ी 1.25 करोड़ रुपये, 23 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये, 92 खिलाड़ी 75 लाख रुपये, आठ खिलाड़ी 50 लाख रुपये, पांच खिलाड़ी 40 लाख रुपये और 320 खिलाड़ी 30 लाख रुपये की कीमत वाले हैं.

ये है सबसे युवा खिलाड़ी

बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी इस आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में नीलामी की दौड़ में उतरेंगे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने राज्य के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच और इंडिया अंडर-19 के लिए दो युवा टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इन्होंने शतक भी बनाया था.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

भारत के ये अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे शामिल

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में आशुतोष शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा और महिपाल लोमरोर पर सबकी निगाहें होंगी. आशुतोष और महिपाल ने पिछले साल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपनी आक्रामक स्ट्रोक-मेकिंग से प्रभावित किया था, जिसमें पूर्व को बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का फायदा मिला था. दिल्ली के बल्लेबाज अंगकृष के पास खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी प्रतिभा की झलक दिखाने के बाद लगातार दूसरे सीजन के लिए अनुबंध पाने का ठोस मौका है. 

सिर्फ 19 साल की उम्र में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज में अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके अपने कौशल को और निखारने और फ्रेंचाइजी का एक महत्वपूर्ण सदस्य बनने की क्षमता है.

फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे उपलब्ध हैं स्लॉट

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स के पास फ्रेंचाइजी के लिए एक और खराब सीजन के बाद अपनी टीम में 23 स्थानों को भरने के लिए अधिकतम 110.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा. दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़ रुपये, तो गुजरात टाइटन्स के पास 69 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स 69 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़ रुपये और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़ रुपये में से प्रत्येक के पास अपनी टीम को पूरा करने के लिए अधिकतम 20 स्थान उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें :- MP New DGP: 3.5 साल में हुआ था सात बार तबादला, ऐसा रहा नए DGP कैलाश मकवाना का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये) और दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये) अपने पोर्टफोलियो में 22 और 21 खिलाड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेंगे, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये) और राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) के पास अपनी टीम बनाने के लिए 19 स्थान उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें :- सीएम डॉ. मोहन यादव की 6 दिवसीय विदेश यात्रा शुरू, ऐसे मिलेगा MP को फायदा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close