
IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Weather Report: शनिवार, 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 यानी आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन का पहला मैच सीजन ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. केकेआर के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि IPL के 18वें सीजन को लेकर दर्शक ब्रेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं, लेकिन इस सीजन के पहले मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.
IPL मैच के दौरान कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम (KKR vs RCB Weather Report)
दरअसल, भारतीय मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है. विभाग ने बताया कि शनिवार तक गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. बता दें कि कोलकाता में सीजन ओपनर से पहले रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते केकेआर का एक इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच सिर्फ एक पारी के बाद ही रद्द करना पड़ा.
क्या रद्द हो जाएगा KKR और RCB के बीच पहला मैच?
हालांकि बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने के बावजूद दोनों टीमों ने अपने प्रैक्टिस सेशन पूरे किए. वहीं सबसे बड़ी चिंता 22 मार्च को होने वाले सीजन के पहले मैच को लेकर है, क्योंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है.
कब और कितने बजे शुरू होगा केकेआर और आरसीबी के बीच मैच?
केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. हालांकि टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा. बता दें कि आईपीएल के लीग चरण के मैचों में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है, जिसका मतलब है कि यदि मैच देरी से शुरू होता है, तो पांच ओवर प्रति पारी का खेल रात 12 बजे तक पूरा किया जाना चाहिए. यदि मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: KKR vs RCB Live Streaming: केकेआर-आरसीबी के बीच IPL 2025 का पहला मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे मुकाबला
इस मुकाबले के बाद केकेआर 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा, जबकि आरसीबी 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में उतरेगी. मैच से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी. अगर मैच से कुछ घंटे पहले बारिश हो तो इस कार्यक्रम पर भी प्रभाव पड़ सकता है.