विज्ञापन
Story ProgressBack

RR Vs KKR: राजस्थान और कोलकाता के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

IPL 2024, RR vs KKR Playing 11 Prediction :  इंडियन प्रीमियर लीग का अहम मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 

Read Time: 3 mins
RR Vs KKR: राजस्थान और कोलकाता के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
RR vs KKR Pitch Report, IPL 2024: आज राजस्थान और कोलकाता के बीच मैच खेला जाएगा.

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Playing 11 Prediction: आईपीएल सीजन 17 (IPL 2024) का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. आज इन दोनों ही टीमों के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच है. यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में रविवार 19 मई को शाम 7 :30 बजे से शुरु होगा.  राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी. आइए जानते हैं आज के मुकाबले में कैसी रहेगी पिच, प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड आंकड़े क्या कहते हैं? 

राजस्थान और कोलकाता के मैच की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन अब तक एक ही मैच खेला गया है. पिच काफी धीमी रही थी. गेंदबाजों को को यहां अच्छी मदद मिलती है. आईपीएल के इतिहास में उस मैदान में सिर्फ 3 मुकाबले ही हुए हैं. इस पिच पर औसत स्कोर 180 ही है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में सभी की नजर रहेगी। 

असम में आईपीएल के इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है. इससे पहले राजस्थान और पंजाब के बीच ये मैच हुआ था. असम का गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स की टीम का दूसरा होम ग्राउंड है. 

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

केकेआर ने इस आईपीएल सीजन 13 मैच खेले हैं. इनमें 9 मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है. जबकि राजस्थान की टीम ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं. इसमें 8 मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान बनाया है. ऐसे में आज होने वाला ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 

RR vs KKR की संभावित प्लेइंग-11 (RR vs KKR Playing 11)

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), कुलदीप सेन,  आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर,  नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, शुभम दुबे, ट्रेंट बोल्ट, रोवमैन पावेल,  यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, टॉम कोहलर-केडमोर,  और तनुश कोटियन.

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर),  नीतिश राणा (उपकप्तान), रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर,  रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी.

ये भी पढ़ें NDTV पर PM मोदी का Exclusive Interview, बोले BJP बनाएगी जीत का रिकॉर्ड, और कहा...

कहां देखें IPL 2024 मैच?

आईपीएल मैच की लाइव कमेंट्री आप हिंदी, अंग्रेज़ी सहित अन्य भाषाओं में देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स हिंदी HD/SD पर हिंदी में कमेंट्री और अंग्रेज़ी में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश1 HD/SD पर  देखी जा सकती है. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर तमिल,  कन्नड़, तेलुगु और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री देख सकते हैं. वहीं अगर आप अपने मोबाइल फोन पर RR और KKR के बीच मुकाबला की लाइव-स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स ndtv.in या mpcg.ndtv.in पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें RCB vs CSK Match Result: RCB ने किया प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई, रोमांचक मैच में चेन्नई को 27 रन से हराया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Paris Paralympic Games के लिए भिंड की पूजा ओझा का चयन, कायकिंग कैनोइंग में लेंगी हिस्सा
RR Vs KKR: राजस्थान और कोलकाता के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Suresh Raina News Cricketer Suresh Raina arun sao known as Mr. IPL, has been chosen as the brand ambassador of Chhattisgarh Cricket Premier League...
Next Article
Suresh Raina: मिस्टर IPL सुरेश रैना को चुना गया छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर...
Close
;