IND-W vs IRE-W 3rd ODI: 435/5 टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, मंधाना ने ठोका सबसे तेज शतक

IND vs IRE Women 3rd ODI: पहले दो वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारती टीम की नज़र अब क्लीन स्वीप पर है. पहले दो वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय गेंदबाज़ों का काम आसान कर दिया था. इस वनडे में भी वह कुछ ऐसा ही करने का प्रयास कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Ireland Women ODI: राजकोट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

India Women vs Ireland Women ODI: भारत (Team India) ने आयरलैंड (Ireland) के सामने 435 रनों का कुल स्कोर खड़ा किया है. महिलाओं के वनडे (Women ODI) में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर हैं.भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार को राजकोट (Rajkot ODI) के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के दौरान 70 गेंदों में शतक लगाकर किसी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक बनाया. एक बेमेल मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद, जब भारत ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी, स्मृति ने बल्ले से एक और शानदार प्रदर्शन किया और आयरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 70 गेंदों में अपना दसवां वनडे शतक बनाया.

Advertisement

यह कमाल भी किया

इसके साथ ही मंधाना ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो पिछले साल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में बना था. स्मृति ने अंततः 80 गेंदों पर 135 रन बनाए - जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 170.9 था.

Advertisement
उन्होंने प्रतीका रावल के साथ रिकॉर्ड 233 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जो घरेलू वनडे मैचों में किसी भारतीय महिला ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा है. स्मृति 10 वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गईं और मेग लैनिंग (15) और सूजी बेट्स (13) के बाद दोहरे अंकों में 50 ओवरों में शतक बनाने वाली सिर्फ़ तीसरी ओपनर हैं.

बाएं हाथ की ओपनर ने पहले आयरलैंड के खिलाफ़ पहले दो मैचों में 41 और 73 रन बनाए थे. वह 2024 में वनडे में बहुत सफल रहीं - 13 वनडे में 57.46 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. ये प्रदर्शन स्मृति को 2024 के लिए आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित करने के लिए पर्याप्त थे.

Advertisement

IND-W vs IRE-W 3rd ODI: 435/5 टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, मंधाना ने ठोका सबसे तेज शतक

पहले मांधना और उसके बाद रावल की आतिशी शतकीय पारी की बदलौत भारतीय महिला टीम ने वनडे में पहली बार 400 का आंकड़ा पार किया. रावल सिर्फ़ तीसरी ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 के आंकड़े का पार किया है. 

प्रतिका रावल ने शतक के बाद कहा कि मैं बहुत ज़्यादा की नहीं सोच रही थी. मैं गेंद दर गेंद अपनी पारी को आगे बढ़ाना चाह रही थी. मैं जब 100 के क़रीब पहुंची तो थोड़ा धीमी हो गई थी लेकिन शतक बनाने के बाद मैंने तेज़ी से रन बनाने का प्रयास किया और उसमें सफल रही.

यह भी पढ़ें : 'नेशनल क्रश' के नाम से मशहूर स्मृति मंधाना का 28वां बर्थडे आज, 11 साल के करियर में हासिल की ये उपलब्धियां

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Congress New HQ: 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन में बवाल! BJP ऑफिस के इतना करीब पहुंचा कांग्रेस कार्यालय

यह भी पढ़ें : CG Road Accidents: छत्तीसगढ़ में रफ्तार के साथ बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, यहां जानिए कारण और उपाय