
IPL 2025 GT vs PBKS Match Predicton, Playing 11, Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पांचवा मैच गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार, 25 मार्च को होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.
गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हैं, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर पंजाब किंग्स की कप्तानी है. यहां जानते हैं कि इस मुकाबले से पहले पिच का मिजाज (GT vs PBKS Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
गुजरात और पंजाब के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस पिछले शाम 7:00 बजे होगा. ऐसे में रोमांचक मैच से पहले जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11. साथ ही मैच को लेकर क्या प्रिडिक्शन है, किस टीम का पलड़ा भारी है?
कब शुरू होगा GT और PBKS के बीच मैच? (GT vs PBKS Match)
गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला मंगलवार, 25 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?
गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इसका पिच IPL में हाई स्कोरिंग के रूप में जाना जाता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित सतह प्रदान करती है. वहीं आउटफील्ड तेज होने के चलते बॉल बाउंड्री लाइन तक आसानी से पहुंच जाती है. हालांकि स्पिनरों को संघर्ष करना पड़ता है.
क्या कहते हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच के आकड़े?
IPL के इतिहास में अब तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 20 मैच गेम चेंज करने वाली टीम ने अपने नाम किया है.
गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड (GT vs PBKS Head To Head Record)
आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैचों में गुजरात को जीत मिली है. जबकि 2 मैचों में पंजाब को जीत हासिल हुई.
GT और PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन (GT vs PBKS Playing 11)
गुजरात टाइटंस (की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, साई सुदर्शन, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा (इम्पैक्ट प्लेयर).
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, मार्को येनसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, नेहल वढेरा (इम्पैक्ट प्लेयर), युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़े: धोनी ने भोजपुरी कमेंट्री की जमकर की सराहना, बोले- इससे मिलती है एक अलग एनर्जी, पुराने जमाने की दिलाती है याद