विज्ञापन

GT vs DC: गुजरात vs दिल्ली का मुकाबला, कौन दिखाएगा दम? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) शनिवार, 19 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी. यह आईपीएल 2025 की फ्रेंचाइज़ी के बीच दोपहर के खेल में होने वाला रोमांचक मुकाबला होगा. गुजरात छह मैचों में चार जीत के साथ लीग तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि डीसी इस सीज़न में छह मैचों में पांच जीत के साथ शीर्ष पर है. इस मैच से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जानिए यहां.

GT vs DC: गुजरात vs दिल्ली का मुकाबला, कौन दिखाएगा दम? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
GT vs DC, IPL 2025: गुजरात vs दिल्ली की जंग, किसमें है कितना दम? जानिए आकंडे.

IPL 2025, Gujarat Titans vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. चोट के कारण उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को खो दिया है, और शनाका ने टीम में घायल फिलिप्स की जगह ली है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ तालिका में शीर्ष पर है. उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक सुपर ओवर में हराया था. स्टार्क अंतिम ओवर में नौ रन की जरूरत के साथ मैच को सुपर ओवर तक ले जाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने सुपर ओवर में भी टीम को जीत दिलाई. यह एक करीबी मुकाबला हो सकता है. आइए जानते हैं मैच से जुड़े प्रमुख आंकड़े.

कहां खेला जाएगा GT और DC का मैच? (GT vs DC Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण का 35वां मैच GT बनाम DC के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शनिवार 19 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. टॉस तीन बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.

अहमदाबाद की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (GT vs DC Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report)

यहां टी20 में फ्रैंचाइज़ियों ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद किया है. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली फ्रैंचाइज़ियों को काफ़ी सफलता मिली है. यह इस सीज़न में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है. शनिवार के खेल में बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. इस मैदान पर पिछले मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे, लेकिन वह शाम का मैच था और दोपहर के मैच में पिच का मिजाज अलग हो सकता है. लाल मिट्टी की पिच पर गेंद को अच्छी उछाल प्राप्त होती है. वहीं काली मिट्टी की पिच से स्पिन को अधिक मिलती है. यह देखना होगा कि GT कैसी पिच का चुनाव करती है.

गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (GT vs DC Weather Report)

अहमदाबाद में शनिवार दोपहर को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आर्द्रता सिर्फ़ 16% रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए, हमारे पास पूरा मैच खेलने का मौका है. शनिवार को अहमदाबाद में पूरा मैच होने की उम्मीद है. तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. अहमदाबाद में खिलाड़ियों के लिए गर्म और धूप वाला दिन है. 

गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेड टू हेड के आंकड़े (GT vs DC Head To Head)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन मैचों की मेजबानी की है, जिसमें बल्लेबाजों ने 30.2 की औसत और 10.1 की स्कोरिंग दर से रन बनाए हैं. पेसर और स्पिनर दोनों ने लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं, लेकिन बाद वाले का बॉल/डिसमिसल बेहतर है (15.8/21.3). तीनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जिसमें पहली पारी में औसत जीत का स्कोर 219 रहा है. गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हेड टू हेड आंकड़े देखें तो 5 मुकाबलों में दिल्ली 3 तो गुजरात ने 2 मैच जीते हैं.

गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (GT vs DC Key Players)

साई सुदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा, जो आईपीएल में 31 मैचों के बाद 48.67 का औसत बना रहे हैं. इस सीजन में भी, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने छह पारियों में 54.83 की औसत और 151.61 की शानदार स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं. यह युवा खिलाड़ी वर्तमान में टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने छह मैचों में 54.83 की शानदार औसत से 329 रन बनाए हैं. अहमदाबाद में गुजरात के पिछले मैच में सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए थे और उनकी एक और पारी दिल्ली को दबाव में ला सकती है. वहीं यह देखने लायक होगा कि GT की प्लेइंग XII में वॉशिंगटन सुंदर और कुलवंत खेजरोलिया में किसे जगह मिलेगी. दासुन शानका को GT ने चोटिल ग्लेन फ़िलिप्स की जगह अपने दल में शामिल किया है. हालांकि शानका संभवत: इस मैच के लिए उपलब्ध ना रह पाएं. वहीं कगिसो रबाडा के भी साउथ अफ़्रीका से भारत लौटने के संबंध में फ़िलहाल कोई सूचना नहीं है.

कप्तान गिल का विकेट भी शामिल था

मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ DC के आखिरी गेम में गॉड मोड को सक्रिय किया और अकेले दम पर उन्हें गेम जिताया, जो सुपर ओवर तक गया. इस सीजन में, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने छह मैचों में 10 विकेट लिए हैं. स्टार ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने अपने पिछले मैच में डीसी को रोमांचक जीत दिलाई, लेकिन अहमदाबाद की स्पिन-फ्रेंडली पिच पर वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने इस मैदान पर भारत के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में तीन विकेट लिए, जिसमें गुजरात के कप्तान गिल का विकेट भी शामिल था.

टॉप 3 बल्लेबाज़ों का औसत सबसे ज़्यादा

GT के टॉप 3 बल्लेबाज़-शुभमन गिल, जॉस बटलर और साई सुदर्शन ने लगातार रन बनाकर टीम को मज़बूती दी है, वहीं DC के पास ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फ़िनिशर हैं जो डेथ ओवर्स में सबसे ख़तरनाक साबित हो रहे हैं. गुजरात टाइटंस के टॉप 3 बल्लेबाज़ इस सीज़न में टीम की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह बनकर उभरे हैं. उन्होंने हर मैच में टॉप 3 में से किसी न किसी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक ज़रूर जड़ा है. यही नहीं, इस सीज़न में टॉप 3 बल्लेबाज़ों का औसत सबसे ज़्यादा (47.2) है, जो इस सीज़न किसी भी टीम से बेहतर है.

GT के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने मिलकर अब तक 755 रन बनाए हैं, जो LSG (881) के बाद सबसे ज़्यादा हैं. इसके अलावा, GT के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने लगातार लंबी पारियां खेली हैं. पहले मुक़ाबले में बटलर 18वें ओवर में आउट हुए, दूसरे में सुदर्शन 18वें ओवर तक टिके, तीसरे और चौथे मैच में बटलर और गिल नाबाद लौटे. पांचवें मैच में सुदर्शन 19वें ओवर तक खेले और छठे मुक़ाबले में बटलर 17वें ओवर में आउट हुए.

इस IPL में दो धुआंधार फिनिशर

वहीं DC के पास इस IPL में दो धुआंधार फिनिशर हैं--ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा. इस सीज़न आशुतोष 217 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ऊपर हैं, वहीं स्टब्स 212 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं. IPL 2025 में ओवर 17 से 20 के बीच DC का रन रेट 12.4 रहा है, जो कि लीग की सबसे तेज़ गति से बनाए गए रनों में से एक है.

फ़ाफ़ डुप्लेसी अगर इस मुक़ाबले के लिए फ़िट रहते हैं तो वह जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क की जगह ले सकते हैं. फ़्रेज़र-मक्गर्क के बल्ले से अब तक छह पारियों में 55 रन ही निकले हैं. बटलर का DC के स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन इस मुक़ाबले की दिशा तय कर सकता है. नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए बटलर ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर के बीच मज़बूत कड़ी बने हैं. अब उनका सामना DC की मज़बूत स्पिन गेंदबाज़ी लाइन-अप से होगा, जिसमें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं. 

इनकी कमजोरियां अब सबके सामने आ चुकी

IPL 2025 में ज़ैक फ्रेज़र-मक्गर्क की कमजोरियां अब सबके सामने आ चुकी हैं, और गेंदबाज़ इस पैटर्न का भरपूर फ़ायदा उठा रहे हैं. वह छह में से पांच बार तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं, और हर बार गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर गिरकर गई है. सबसे बड़ा पैटर्न यह उभरा है कि 80% बार वो आउटस्विंग गेंदों पर आउट हुए हैं. अब तक वह जितनी बार भी आउट हुए हैं, वह सभी गेंदें ऑफ़ स्टंप के बाहर थीं, जिसमें से 80 फ़ीसदी बार वह 6 से 10 मीटर वाली लेंथ पर आउट हुए हैं.

GT और DC संभावित प्लेइंग XI (GT vs DC Playing XII)

गुजरात टाइटंस संभावित XII : GT Playing XII

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरुख़ ख़ान, वॉशिंगटन सुंदर/कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, अरशद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब के किंग्स ने रचा कीर्तिमान, IPL इतिहास में डिफेंड हुआ सबसे कम स्कोर, चहल-नरेन का रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : DC Playing XII

जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क/फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, के एल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं चला ट्रेविस हेड का बल्ला, फिर भी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close