विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जंग शुरू; क्या इंग्लैंड में इतिहास रच पाएगा भारत?

ENG vs IND, Anderson Tendulkar Trophy: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू हो रही है. इस दौरान इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में एंडरसन और तेंदुलकर को सम्मानित करने के लिए नई ट्रॉफी का अनावरण होगा. आइए जानते है क्या कहते हैं आंकड़े.

ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जंग शुरू; क्या इंग्लैंड में इतिहास रच पाएगा भारत?
ENG vs IND: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के जंग शुरू; क्या इंग्लैंड में इतिहास रच पाएगा भारत?

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों के सीरीज़ की शुरूआत हेडिंग्ले के लीड्स टेस्ट से हो रही है. यह दोनों टीमों के लिए नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की भी शुरूआत होगी. भारत पहले दोनों डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वे लगातार तीसरा फाइनल खेलने से चूक गए. अब भारत की नजरें नए डब्ल्यूटीसी चक्र की सकारात्मक शुरूआत पर होगी, ताकि वे तीसरी बार फाइनल में पहुंचे. वहीं अब इंग्लैंड पुरुष और भारत पुरुष टेस्ट टीमें सर जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए समर्पित एक नई ट्रॉफी से सम्मानित करेंगी. 

गिल ब्रिगेड करेगी नई शुरुआत

भारत के लिए यह ना सिर्फ नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत है बल्कि नए टेस्ट युग की भी शुरूआत है. विराट कोहली, आर अश्विन और रोहित शर्मा की अनुभवी टेस्ट तिकड़ी के संन्यास लेने के बाद भारत की यह पहली पूर्ण टेस्ट सीरीज है. इसके अलावा इस टीम में पिछले कुछ इंग्लैंड दौरों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी मोहम्मद शमी भी नहीं हैं.

जब ये दोनों टीमें पिछले साल भारत के खिलाफ भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरी थीं, तो पहले टेस्ट में मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारत ने शानदार वापसी की थी और सीरीज को 4-1 के बड़े अंतर से जीता था. वहीं पिछली बार दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में हुई पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, लेकिन सीरीज के बड़े हिस्से पर भारत का दबदबा कायम था.

भारत ने जनवरी के बीजीटी के बाद कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. बीजीटी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके पहले उन्हें घर पर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार मिली थी. वहीं इंग्लैंड ने हाल में ही जिम्बाब्वे को इकलौते टेस्ट में पारी से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने विदेशी धरती पर 2-1 से सीरीज जीत दर्ज की थी. कुल मिलाकर हालिया फॉर्म और घरेलू परिस्थितियों का लाभ फिलहाल तो इंग्लैंड के साथ है.

क्या कहते हैं रिकॉर्ड?

इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी टीम इंडिया फिर एक बार कोशिश के लिए तैयार है. 1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेलीं. भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं. वहीं 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लिश कंडीशंस में इंग्लैंड के खिलाफ भारत महज 13% टेस्ट जीत सका है. 1971 के बाद भारत ने इंग्लैंड में 3 लगातार सीरीज गंवाईं, फिर कपिल देव की कप्तानी में 3 टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली. इसके बाद भारत ने 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में 4 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली, फिर 2007 में अगली ही सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी.

ऐसे बदलती गई ट्रॉफी

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच एक संयुक्त पहल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब इंग्लैंड और भारत के बीच सभी भविष्य की टेस्ट सीरीज का प्रतिनिधित्व करेगी. इससे पहले, इंग्लैंड में सीरीज पटौदी ट्रॉफी के लिए और भारत में एंथनी डी मेलो ट्रॉफी के लिए खेली जाती थी. पटौदी परिवार को सम्मानित किया जाता रहेगा, तथा इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज के प्रत्येक विजेता कप्तान को एक नया पटौदी पदक प्रदान किया जाएगा.

ट्रॉफी में एंडरसन और तेंदुलकर की एक्शन में छवि है, साथ ही उनके उत्कीर्ण हस्ताक्षर भी हैं - जो खेल के दो सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है. एंडरसन और तेंदुलकर दोनों को सर्वकालिक महान माना जाता है. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं: तेंदुलकर ने 200 मैच खेले, जबकि एंडरसन ने 188 मैच खेले.

स्विंग गेंदबाजी के बेहतरीन प्रतिपादकों में से एक माने जाने वाले एंडरसन ने 704 टेस्ट विकेट लिए, जो इस प्रारूप में किसी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है. लंकाशायर के तेज गेंदबाज सर्वकालिक सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उनसे आगे केवल स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न हैं.

खेल को सम्मानित करने वाले सबसे पूर्ण बल्लेबाजों में से एक तेंदुलकर 15,921 रन के साथ टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में पदार्पण किया और 24 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का आनंद लिया, जिसके दौरान उन्होंने हर दूसरे टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई.

सर जेम्स एंडरसन ने कहा:“सचिन और मेरे नाम पर इस प्रतिष्ठित श्रृंखला का नाम रखना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है. हमारे दो देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा से कुछ खास रही है, जो इतिहास, तीव्रता और अविस्मरणीय क्षणों से भरी हुई है. इस तरह से पहचाना जाना वास्तव में सम्मान की बात है. मैं इस गर्मी में इंग्लैंड में अगला अध्याय देखने के लिए उत्सुक हूं. यह आकर्षक, प्रतिस्पर्धी क्रिकेट होने का वादा करता है - बिल्कुल वैसा ही जैसा आप दो महान टीमों से उम्मीद करते हैं. यह अपने सबसे बेहतरीन रूप में कुलीन खेल है.”

एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में मानक स्थापित किए. 39 मैचों में, उन्होंने 25.47 की औसत से 149 विकेट लिए, जिसमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 32 टेस्ट मैचों में तेंदुलकर ने 51.73 की औसत से 2,535 रन बनाए, जिसमें 2002 में हेडिंग्ले में उनका उच्चतम स्कोर 193 रन था, जो यॉर्कशायर का घरेलू मैदान है, जिस काउंटी का उन्होंने 1992 में अपने पहले विदेशी खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व किया था. 

सचिन तेंदुलकर ने कहा: “मेरे लिए, टेस्ट क्रिकेट जीवन का प्रतीक है - आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं, और अगर चीजें गलत हो जाती हैं, तो यह आपको फिर से संगठित होने, सोचने, भूलने और वापस उछालने के लिए एक और दिन देता है. यह खेल का सर्वोच्च रूप है जो आपको सभी बाधाओं के बावजूद धीरज, अनुशासन और अनुकूलनशीलता सिखाता है. मैं अपनी नींव का श्रेय टेस्ट क्रिकेट को देता हूं, क्योंकि इसने मुझे निराशा से जीत की ओर, आकांक्षाओं से पूर्णता की ओर बढ़ते देखा है.'' मैदान पर अपने शानदार करियर के साथ-साथ, एंडरसन को 2024 में क्रिकेट में सेवाओं के लिए नाइटहुड से सम्मानित किया गया, जबकि तेंदुलकर को 2014 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड में भारत का 'टेस्ट', इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जानिए हर मैच की डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Cricket Rules Changed: मेन्स ODI के नए नियम; दो बॉल के रूल, कनकशन सब्स्टीट्यूट और बाउंड्री कैच में बदलाव

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड से भिड़ने को टीम इंडिया तैयार, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए गिल बिग्रेड vs स्टोक्स

यह भी पढ़ें : WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास; ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से हारा, ICC इवेंट में चोकर्स का दाग मिटा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close