
IPL 2025, DC vs SRH: 30 मार्च को यानी कल सुपर संडे है यानी कि रविवार को आईपीएल (IPL 2025) के दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों की भिड़ंत का लाइव प्रसारण दोपहर 03:30 PM बजे विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) से किया जाएगा. हैदराबाद और दिल्ली के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं और हैदराबाद ने 13, जबकि दिल्ली ने 11 मुकाबले जीते हैं.
दिल्ली का दूसरा और SRH का तीसरा मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स (SRH) एक-एक मैच जीत चुकी है. दिल्ली ने अभी अपना एक ही मैच खेला और उसमें जीत मिली थी. वहीं, सनराइजर्स का इस सीजन में यह तीसरा मैच होगा. पहला मैच वो जीती थी, जबकि दूसरे मैच में उसे लखनऊ के खिलाफ हार मिली थी.
The wait is over 🥹🔥 pic.twitter.com/fuLHP7dOrd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 29, 2025
दिल्ली मे आशुतोष शर्मा पर रहेगी नजर
दिल्ली ने अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेला था. कांटे की टक्कर के बीच दिल्ली ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली. सातवें नंबर पर आए आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने ताबड़तोड़ पारी खेल 31 गेदों में 66 रन बनाए और दिल्ली को जीत दिलाई. पिछले मैच में हीरो रहे आशुतोष पर इस बार सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
राहुल की वापसी से दिल्ली हुई मजबूत
दिल्ली कैपिटल्स में विकेटकीपर बल्लेजबाज केल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो गई है. वहीं, पहले मैच में बाहर थे. राहुल हाल ही में पापा बने हैं, इसलिए वह लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच का हिस्सा नहीं थे. दिल्ली ने राहुल को मेगा नीलामी (Mega Auction) में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे. दिल्ली ने वीडियो शेयर कर राहुल का स्वागत किया है. अब राहुल की वापसी से दिल्ली की टीम और मजबूत होगी. दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) संभाल रहे हैं.
हैदराबाद की मजबूत है बैटिंग
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286/6 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और मैच 44 रन से जीत लिया था. दूसरे मैच में हैदराबाद को लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रन का टारगेट दिया था और लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही 193 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
इन पर रहेंगी सभी की नजरें
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बैटिंग मजबूत मानी जाती है. टीम कई बार बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी है. आईपीएल में अब तक तीन बार सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के ही नाम है. पैट कमिंस की अगुवाई में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पावरप्ले में रन बरसाने में माहिर है.
कैसा रहेगा मौसम
30 मार्च को विशाखापत्तन में खेले जाने वाले मैच के दौरान मौसम काफी गर्म रहने की संभावना है. दोपहर के समय तापमान लगभग 32 डिग्री और शाम होते-होते 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि आसमान साफ रहने से बारिश की कोई संभावना नहीं है.
पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम का यह स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहता है. पिछले कुछ मुकाबलों की बात करें तो यहां बल्लेबाजों ने खूब रह बटोरे हैं. पिच पर उछाल स्थिर रहता है, जिससे शॉल लगाना आसान रहता है. गेंदबाजों के लिए यह पिच मुश्किल खड़ी कर सकती है.
दोनों की टीमों का संभावित टीम-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड (Travis Head), ईशान किशन (Ishan kishan), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर, Heinrich Classen), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा.
दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल (KL Rahul), अक्षर पटेल (कप्तान),जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर/ टी नटराजन)