
IPL 2025, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Preview, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा.
दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं. आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर अपना पहला मुकाबला जीता था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी.
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यह मैच शुक्रवार की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में मैच से पहले यहां जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े. साथ ही मैच को लेकर क्या प्रिडिक्शन है, किस टीम का पलड़ा भारी है ये भी यहां जानेंगे?
कहां खेला जाएगा CSK और RCB के बीच मैच? (CSK vs RCB Matc)
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) यानी चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा CSK और RCB के बीच मैच? (CSK vs RCB Match Time)
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला शुक्रवार, 28 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा.
चेपॉक स्टेडियम पर कौन मारेगा बाजी? यहां जानें पिच रिपोर्ट (Chepauk Stadium Pitch Report)
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच IPL 2025 के 18वें सीजन का 8वां मैच चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि चेपॉक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. हालांकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है. जानकारों की माने तो, गेंद बैट पर फंसकर आती है, जिसके कारण बल्लेबाजों को शॉट लगा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.
क्या कहते हैं चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े?
एम चिदंबरम स्टेडियम के ग्राउंड पर आईपीएल के कुल 78 मैच खेले गए हैं, जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 जीते हैं, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम ने 32 मैचों में जीत हासिल की.
CSK और RCB की टीम में किसका पलड़ा भारी? (CSK vs RCB IPL (CSK vs RCB Head To Head Record)
आईपीएल में CSK और RCB के बीच अभी तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीती है, जबकि आरसीबी की टीम 11 मैचों में जीत हासिल की. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा.
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड के आंकड़े (CSK vs RCB Head To Head)
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पिछले सीजन में दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें दोनों ही टीमें एक-एक मैच में जीत हासिल की थीं.
CSK और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK vs RCB playing XI)
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, मथिसा पथिराना, खलील अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड,सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहित राठी/स्वपनिल सिंह.