Dharmashala Test: सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट (5th Test Match) 7 मार्च, गुरुवार से धमर्शाला (Dharmshala) में खेला भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने धर्मशाला (Dharmshala) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैदान पर उतारते ही इतिहास रच दिया, उन्होंने आज अपना 100वां टेस्ट (100th Test Match) मैच खेला. मैदान पर अश्विन के साथ उनकी वाइफ प्रीति नारायण और उनकी दोनों बेटियां मैदान पर मौजूद रहीं. वहीं टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अश्विन को 100वां टेस्ट खेलने पर उनको ख़ास कैप सौंपी.
💯 reasons to celebrate the moment!#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid presents a special memento to @ashwinravi99 on the occasion of his 100th Test match 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vxvw5jQ1z1
100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाडी बने अश्विन
रवि अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाडी बन गए हैं. अश्विन से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्व पुजारा और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं.
𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗔𝗻𝗱 𝗠𝗲𝗺𝗼𝗿𝗶𝗲𝘀 - 𝗳𝘁. 𝗣𝗿𝗶𝘁𝗵𝗶 𝗔𝘀𝗵𝘄𝗶𝗻! ☺️#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @prithinarayanan | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kIhho9q4uY
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर
मैच के पहले अश्विन का पूरी टीम द्वारा सम्मान किया गया. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को खास कैप से नवाज़ा. इस मौके पर उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा. उनकी वाइफ और दोनों बेटी ग्राउंड पर साथ में रही. भारतीय टीम के खिलाडियों ने अश्विन को गार्ड ऑफ़ ऑनर (Guard of Honour) भी दिया. मैच शुरू होने के पहले द्रविड़ ने अश्विन को कैप देते हुए कुछ बातें उनके बारे में कही इस दौरान अश्विन की वाइफ भावुक नज़र आई.
विकेटों का लगाया चौका
अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने में अहम किरदार निभाया है. अश्विन ने इंग्लैंड की टीम के 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया. बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन अश्विन का शिकार बने.
147 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा
आज के मैच में अश्विन के साथ साथ इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भी 100वां टेस्ट मैच खेला. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब एक ही मैच में दोनों टीम के खिलाडियों ने अपना 100वां मैच खेला हो. इसके पहले 2006 में साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड के मैच में और 2013 में एशेज (Ashes) में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में ऐसा हुआ था जब दोनों ही टीम से खिलाड़ी अपना 100वां मैच खेले हो.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG Test: पांचवें टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत, इंग्लैंड को ऑलआउट कर इंडिया ने बनाए 135 रन