विज्ञापन
Story ProgressBack

Ashwin 100th Test: टेस्ट मैच की सेंचुरी में अश्विन ने लगाया विकेटों का चौका, बेयरस्टो ने भी खेला 100वां मैच

अंग्रेज़ों की पूरी पारी भारतीय स्पिनरों की तिकड़ी के सामने बिखर गई. अश्विन के 4 विकेट के अलावा, कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने 5 और जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड की टीम ओर से एक मात्र अर्धशतक ज़ैक क्रॉली (Zak Crawley) (79)  ने लगाया. उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाडी 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.  

Read Time: 3 min
Ashwin 100th Test: टेस्ट मैच की सेंचुरी में अश्विन ने लगाया विकेटों का चौका, बेयरस्टो ने भी खेला 100वां मैच

Dharmashala Test: सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट (5th Test Match) 7 मार्च, गुरुवार से धमर्शाला (Dharmshala) में खेला भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने धर्मशाला (Dharmshala) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैदान पर उतारते ही इतिहास रच दिया, उन्होंने आज अपना 100वां टेस्ट (100th Test Match) मैच खेला. मैदान पर अश्विन के साथ उनकी वाइफ प्रीति नारायण और उनकी दोनों बेटियां मैदान पर मौजूद रहीं. वहीं टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अश्विन को 100वां टेस्ट खेलने पर उनको ख़ास कैप सौंपी.

100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाडी बने अश्विन

रवि अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाडी बन गए हैं. अश्विन से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्व पुजारा और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं.

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. सचिन ने अपने पूरे करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं. 

टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर

मैच के पहले अश्विन का पूरी टीम द्वारा सम्मान किया गया. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को खास कैप से नवाज़ा. इस मौके पर उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा. उनकी वाइफ और दोनों बेटी ग्राउंड पर साथ में रही. भारतीय टीम के खिलाडियों ने अश्विन को गार्ड ऑफ़ ऑनर (Guard of Honour) भी दिया. मैच शुरू होने के पहले द्रविड़ ने अश्विन को कैप देते हुए कुछ बातें उनके बारे में कही इस दौरान अश्विन की वाइफ भावुक नज़र आई.  

विकेटों का लगाया चौका

अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने में अहम किरदार निभाया है. अश्विन ने इंग्लैंड की टीम के 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया. बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन अश्विन का शिकार बने.

अंग्रेज़ों की पूरी पारी भारतीय स्पिनरों की तिकड़ी के सामने बिखर गई. अश्विन के 4 विकेट के अलावा, कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने 5 और जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड की टीम ओर से एक मात्र अर्धशतक ज़ैक क्रॉली (Zak Crawley) (79)  ने लगाया. उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाडी 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.  

147 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा

आज के मैच में अश्विन के साथ साथ इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भी 100वां टेस्ट मैच खेला. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब एक ही मैच में दोनों टीम के खिलाडियों ने अपना 100वां मैच खेला हो. इसके पहले 2006 में साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड के मैच में और 2013 में एशेज (Ashes) में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में ऐसा हुआ था जब दोनों ही टीम से खिलाड़ी अपना 100वां मैच खेले हो.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG Test: पांचवें टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत, इंग्लैंड को ऑलआउट कर इंडिया ने बनाए 135 रन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close