IND Vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड (India Vs England Test Series) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England Team) को करारी शिकस्त दे दी है. हालांकि इस मैच में इंग्लैंड (England) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (James Anderson) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 700 विकेट (700 Test Wicket) लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले एंडरसन पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. भारत के खिलाफ खेले गए पांचवे (5th Test Match) और आखिरी टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एंडरसन के 700वे शिकार बने. एंडरसन ने पहली पारी में भारत के 2 विकेट लिए जिसमें शुभमन गिल (Shubhman Gill) और कुलदीप यादव का विकेट शामिल है.
Bow down to the Swing King! 👑
— JioCinema (@JioCinema) March 9, 2024
James Anderson has become the first pacer to claim 7️⃣0️⃣0️⃣ wickets in Test Cricket. 🙌#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSport pic.twitter.com/Rj6iHht5J4
We are so lucky to be witnessing utter greatness 🙏
— England Cricket (@englandcricket) March 9, 2024
An unfathomable achievement built of unrivalled skill, longevity and absolute dedication 🦁
Congratulations, @jimmy9 👏 pic.twitter.com/fFuDPCoaap
मुरलीधरन के नाम हैं सबसे ज़्यादा विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट (Most wickets in Test Cricket) श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran) के नाम हैं, उन्होंने करियर में खेले 133 मैचों में 800 टेस्ट विकेट लिए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शेन वार्न हैं, जिन्होंने 145 मैच में 708 विकेट लिए हैं. 700 विकेट लने वाले खिलाड़ियों में अब जेम्स एंडरसन भी शामिल हो गए हैं. सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप-4 में एंडरसन एक मात्र तेज़ गेंदबाज़ हैं.
Another milestone reached 📈
— England Cricket (@englandcricket) March 9, 2024
More history made 📘
Jimmy's 700 Test wickets in numbers here: https://t.co/Eann2PXc97 pic.twitter.com/kdfgcur4ow
लिस्ट में 2 भारतीय गेंदबाज़
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप 10 में 2 भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान और करिश्माई स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) चौथे स्थान पर हैं. अनिल कुंबले ने 132 मैच में 619 विकेट लिए हैं, उनके अलावा लिस्ट में 9वें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हैं.
सचिन, माइकल वॉन समेत दिग्गजों ने दी बधाई
जेम्स एंडरसन के 700 विकेट होते ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), माइकल वॉन (Michael Waughn), दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने एंडरसन को शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने एंडरसन की तारीफ करते हुए X पर लिखा- 'एंडरसन को मैंने 2002 में पहली बार खेलते हुए देखा था, उनका बॉल के ऊपर कंट्रोल बहुत स्पेशल है'.
यह भी पढ़ें : IND Vs ENG Test Series भारत के नाम, पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, अश्विन का पंजा